Floral Print Collection: कटरीना कैफ को पसंद है फ्लोरल प्रिंट, देखें उनका ये बेहतरीन कलेक्शन
[ad_1]
कटरीना पर खूब जचता है प्लोरल प्रिंट (Image-Instagram/Katrina Kaif)
Floral Print Outfit Ideas: कटरीना कैफ जितनी क्यूट हैं, उतने ही प्यारे उनके ऑउटफिट्स होते हैं. आपको बता दें कि कटरीना के वार्डरोब को देखकर यही लगता है कि उन्हें फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनने का बहुत शौक है. आइए, देखें उनका कलेक्शन
अगर आपको किसी शादी या पार्टी में जाना है और दूसरों से अलग भी दिखाई देना है तो कटरीन कैफ का ये लुक आपके बहुत काम आएगा. आप फ्लावर प्रिंटेड लहंगा और ब्लाउज पहन सकती हैं. इसके साथ मैंचिंग प्रिंट का दुपट्टा या नेट का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ कोई ज्वैलरी कैरी करना आपकी मर्जी है. (Image-Instagram/Katrina Kaif)
आपको बता दें कि भारत मूवी के प्रमोशन के दौरान कटरीना ने ये साड़ी पहनी थी. आप चाहें तो ये बेहद खूबसूरत साड़ी ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं. इसके साथ आप बेहद हल्का मेकअप करें. (Image-Instagram/Katrina Kaif)
कटरीना ने इस खूबसूरत साड़ी को कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म भारत को प्रमोट करने के लिए पहना था. आप भी अपनी फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ स्टाइलिश बेल्ट कैरी कर अपनी साड़ी को यूनीक लुक दे सकती हैं. (Image-Instagram/Katrina Kaif)
इस लुक के लिए आपको खास मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. इसे आप कॉलेज पहनकर या दोस्तों के साथ आसपास घूमने जाने के लिए कैरी कर सकती हैं. अगर आप स्लीवलेस नहीं पहनना चाहती तो आप इसके साथ कोई शर्ट या डेनिम जैकेट पहन सकती हैं. (Image-Instagram/Katrina Kaif)
अगर आप फ्लोरल प्रिंट शर्ट के साथ जीन्स पहनेंगी तो ये लुक भी आपके ऊपर खूब जचेगा. आप कटरीना की तरह ग्लिटर ट्राउजर भी पहन सकती हैं. (Image-Instagram/Katrina Kaif)
आप भी कटरीना की तरह ऑफ शोल्डर टॉप और जीन्स कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप पोनी या साइड ब्रेड बना सकती हैं. ये आपको बहुत कूल लुक देगा. (Image-Instagram/Katrina Kaif)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…