Ujjain-अपने ही परिचत ने लगाया लाखों का चूना
-डेयरी फार्म के नाम पर लोन दिलाने का दिया था झांसा
उज्जैन। Sun-14 Mar 2021
अपने परिचित को डेयरी फार्म खुलवाने के लिए 28 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने 2 साल पहले अपने ही परिचित को चूना लगाया था। वर्तमान में वह एक धोखाधड़ी के मामले में केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में बंद है।
नागझिरी पुलिस ने बताया कि शांतिनाथ गली निवासी गिरीश पिता सत्यनारायण चौहान 29 साल का परिचय विकास जैन निवासी ग्राम खरसोद खुर्द से था। विकास जैन बैंक से लोन दिलवाने का काम करता था। जिसके चलते ग्रीस और उसके बीच अक्सर लोन के संबंध में चचार्एं होती रहती थी। साल 2019 में विकास जैन ने गिरीश चौहान को डेयरी फार्म के लिए 28 लाख रुपए का लोन दिलवाने का झांसा दिया। शासकीय बैंक से लोन तथा सब्सिडी मिलने के विश्वास से ग्रीस विकास जैन के झांसे में आ गया। इस दौरान योजना बनाकर विकास जैन ने अपने बैंक खाते में गिरीश से 7 लाख 10 हजार जमा करवा लिए।
सावधान-शहर में सक्रिय है चेन स्नेचर, फुटेज में दिखाई दिया बदमाश
आग में खाक हो गया लाखों का माल, कुछ ही घंटों में हो गए बेरोजगार
सब्सिडी का दिया था लालच
नागझिरी पुलिस का कहना है कि आरोपी विकास जैन ने गिरीश चौहान को डेरी फार्म के लोन पर सब्सिडी का लालच भी दिया था। इस दौरान उसने खरसोद खुर्द स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने का भी कहा था। उक्त खाते में ही डेयरी फार्म के लोन की 28 लाख रुपए की राशि बैंक द्वारा दिए जाने का झांसा दिया था। जिसमें उलझ कर गिरीश चौहान धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
Ujjain-दौलतगंज चौराहे पर मौत बनकर दौड़ी मैजिक
मास्क नहीं पहना तो जाना पड़ेगा जेल, रविवार से लगेगा स्पोर्ट फाइन
अपने खाते में जमा करवाएं रुपए
विकास जैन ने गिरीश चौहान को यह भी झांसे में दिया था कि 28 लाखों रुपए के लोन से पहले उसे बैंक खाते में ग्यारंटी के तौर पर 7 लाख 10 हजार जमा करवाने होंगे। पीएनबी बैंक में खाता नहीं खुला तो बड़ी ही चतुराई से विकास जैन ने गिरीश से कहा कि वह उसके बैंक खाते में उक्त रुपए जमा करवा दें। जैसे ही बैंक में उसके नाम का खाता खुलेगा तो वह उक्त रुपए खाते में जमा करवा देगा। रुपए जमा करवाने के बाद से ही विकास ने गिरीश से बात करना बंद कर दिया।
माधव कॉलेज में हुई तोड़फोड़, एफआईआर दर्ज
दो भाइयों की मौत से रो पूरा पड़ा गांव, एक साथ निकली अंतिम यात्रा
धोखाधड़ी के आरोप में बंद है जेल में
पुलिस ने बताया कि विकास जैन माधवनगर थाना क्षेत्र में भी एक धोखाधड़ी कर चुका है। उक्त मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भेरूगढ़ जेल भेज दिया है। पिछले 2 साल से गिरीश चौहान लगातार अपने रुपए लौटाने की मांग विकास चौहान से करता रहा। लेकिन जब उसने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया तो उसने नाथ जी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि देवास रोड स्थित साईं बाग कॉलोनी निवासी हर्षवर्धन के घर में बैठकर दोनों के बीच में लोन की बातचीत हुई थी।
अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने फव्वारे में किया स्रान
UJJAIN-रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, देखकर रह जाएंगे दंग
अधेड़ ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार
बेगमबाग में हंगामा, सूचना देने पहुंचे अधिकारियों को घेरा
विरोध किया उसके बाद भी नहीं बच पाया बदमाश का मकान
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की जमीन पर किया कब्जा
हादसे का कारण बने चेंबर के ढक्कन पर बनाए खतरों के निशान
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…