Ujjain-शातिर बदमाशों की जेल में हुई मुलाकात और बना ली गैंग
-डकैती डालने की बना रहे थे योजना, हथियारों के साथ 5 बाइक भी जब्त
उज्जैन। Thu 04 Feb
जीवाजीगंज पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाशों की जेल में मुलाकात हुई थी। जिसके बाद सभी ने गैंग बना ली। इसके बाद वारदात करने निकल पड़े। लेकिन एक बड़ी वारदात के पहले पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। कार्रवाई में एक आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, दो चाकू एक छोटी तलवार और दो राउण्ड जब्त किए है।
बुधवार रात में जीवाजीगंज थाना प्रभारी मनीष मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक रामजनार्दन मंदिर के समीप छिपे हुए है। थाना प्रभारी मिश्र ने तत्काल एसआई प्रमोद भदौरिया, एसआई नेहा जादौन और आरक्षक श्याम मनीष रवींन्द्र, चैनसिंह और राजवीर के साथ मिलकर मौके पर दबिश मारी। पुलिस की टीम को देखकर बदमाशों में हड़कंप मच गया। इस दौरान भगदड़ में अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से भाग निकला। जबकि पुलिस की टीम ने 5 आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह किसी घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
ujjain-सूदखोरों से परेशान यूडीए कर्मचारी ने फांसी लगाई
Ujjain-तीन साल से पिता कर रहा था नाबालिग से दुष्कर्म
इन बदमाशों को पकड़ा
महेश पिता जगदीश 24 साल निवासी थाना डेलवास जिला रतलाम। करण उर्फ भूरा पिता पीरूलाल 23 साल मालवीय निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी। राहुल उर्फ अमीरचंद्र पिता मुन्नालाल 24 निवासी कमल कॉलोनी। सचिन उर्फ अप्पू खोटा पिता महेश 18 साल निवासी बलाईवाड़ा। सूरज पिता रमेश चंद्र 32 साल निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी को पुलिस की टीम ने दबोचा है।
अवैध कॉलोनी काटने वाले 6 भू-माफिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज
चोरी की 5 बाइक जब्त
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी महेश और अन्य साथियों द्वारा जेल से बाहर आते ही शहर में अलग-अलग वारदात को अंजाम दिया जाने लगा। आरोपियों से की गई कड़ी पूछताछ में उनके पास से चोरी की 5 बाइक जब्त की गई है। जिनमें से आरोपियों ने 2 बाइक माधवनगर थाना क्षेत्र से चोरी की थी। आरोपियों ने द्वारा चोरी की बाइक पर ही लोगों के साथ लूट की जाती थी।
Ujjain-कांग्रेसी नेता के घर में घूसा चोर, लोगों ने पकडा
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई-35 लाख के वाहन जब्त
दुष्कर्म के मामले में फरार
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी महेश पर रतलाम जिले के ताल थाने में दुष्कर्म का एक मामला दर्ज है। जिसमें वह पिछले एक साल से फरार चल रहा है। जबकि सचिन और महेश तीन साल पहले उज्जैन के कार्तिक मेला ग्राउंड चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी थी। वहीं सचिन तथा करन मालवीय का जीवाजीगंज थाने में आपराधिक रिकॉर्ड है। सूरज पर चार और राहुल के खिलाफ 11 मामले प्रकरण दर्ज हैं।
पेट्रोल लेने पहुंंचे बाइक सवार को युवा कांग्रेसी ने थमाया गुलाब
एसपी बंगले के सामने लूट-चाकू से काट कर छात्रा का बैग ले गए बदमाश
महिला के हाथ से छीना था पर्स
गौरतलब है कि 27 जनवरी को झारखंड निवासी अग्रवाल परिवार के लोग गढ़कालिका मंदिर दर्शन के लिए ई-रिक्शा से जा दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सचिन और महेश ने पर्स छीन लिया था। जिसमें सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, मोबाइल था। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात भी कबूली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से उक्त माल भी जब्त किया गया है।
Ujjain-जीवाजीगंज थाने के सामने सूने मकान में चोरी
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
टीम को मिलेगा पुरस्कार
5 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की नियत डकैती डालने की थी। पुलिस कि सक्रियता के चलते वारदात टल गई। सभी आरोपियों से हथियार और चोरी की बाइक जब्त की गई है। जीवाजीगंज की टीम को पुरस्कार दिया जाएगा।
अमरेन्द्रसिंह, एएसपी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…