ढाबा नहीं चला, बैंक का कर्ज बढ़ने लगा तो बन गया गांजा तस्कर
-पुलिस ने 22 किलो गांजे के साथ आरोपी को दबोचा, उड़ीसा से लाकर बेचता था
उज्जैन। Wed-10 Feb 2021
उज्जैन की नानाखेड़ा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को मंगलवार को आनंद नगर स्थित हनुमान मंदिर के समीप से दबोचा। पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से 22 किलो 100 ग्राम गांजा जप्त किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के कारण उसका ढाबा ठीक से नहीं चल पाया। वहीं दूसरी और बैंक का कर्जा बढ़ता गया जिसके कारण उसने गांजा तस्करी करना शुरू कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद मंगलवार को नानाखेड़ा थाना पुलिस की टीम ने आनंद नगर स्थित दक्षिण मुखी बजरंगबली मंदिर से सतीश चौधरी 25 साल को हिरासत में लिया। पुलिस को उसके पास से दो ट्रेवलिंग बैग मिले। लाल और कत्थई रंग के बैग को पुलिस ने जब खुलवाया तो उसमें से 22 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ के लिए थाने लेकर आ गए। जहां पर पुलिस ने आरोपी से गांजा तस्करी से जुड़े सवालात किए। पुलिस के अनुसार जप्त किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 11 लाख रुपए हैं।
UJJAIN-एसटीएफ उज्जैन ने पकड़ा लाखों का अफीम एवं डोडाचुरा
गुजरात में चलाता था होटल
कड़ी पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले साल तक गुजरात में होटल चाहता था। इसके बाद उसने नानाखेड़ा क्षेत्र में एक ढाबा भी खोला था। लेकिन इसी दौरान कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉक डाउन लग गया। और उसे अपना ढाबा बंद करना पड़ा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि रोजगार नहीं मिलने के कारण बैंक का कर्जा भी बढ़ रहा था। लिहाजा उसने गांजा तस्करी करना शुरू कर दिया।
जश्न में नाच रहे 19 साल के युवक की मौत
लोकायुक्त ने महिला कर्मचारी को 500 की रिश्वत के साथ पकड़ा
ujjain-सूदखोरों से परेशान यूडीए कर्मचारी ने फांसी लगाई
मिर्ची सेठ ने मिलवाया गांजा व्यापारी से
गुजरात में आरोपी की मुलाकात एक मिर्ची सेठ से हुई थी उसी के माध्यम से वह गांजा व्यापारियों से जुड़ गया। इसके बाद वह गांजा व्यापारियों के माध्यम से उड़ीसा से गांजा लाकर उज्जैन तथा आसपास के क्षेत्रों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेचने लग गया। पुलिस को उसके अपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं। आरोपी के खिलाफ नीलगंगा थाना माधव नगर थाना और नानाखेड़ा थाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
UJJAIN-विक्रम विश्वविद्यालय में महाभारत, दो प्रोफेसरों के बीच हाथापाई
Ujjain-कांग्रेसी नेता के घर में घूसा चोर, लोगों ने पकडा
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई-35 लाख के वाहन जब्त
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
गांजा तस्कर की गिरफ्तारी में नानाखेड़ा सीएसपी वंदना चौहान थाना प्रभारी ओपी अहीर एसआई तरुण कुरील वेद प्रकाश साहू पायल प्रतीक यादव प्रधान आरक्षक रोहित कुमार आरक्षक सत्येंद्र राय वीरेंद्र शर्मा मनीष किरण पाठक और सैनिक आनंद मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
तीन थानों में दर्ज है प्रकरण
नानाखेड़ा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद आनंद नगर क्षेत्र से एक आरोपी को 11 लाख रुपए कीमत के गांजे के साथ पकड़ा है। आरोपी पूर्व में नानाखेड़ा क्षेत्र में ढाबा चलाता था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ तीन थानों में पूर्व में प्रकरण दर्ज हुए हैं।
सत्येंद्र कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक
Ujjain-तीन साल से पिता कर रहा था नाबालिग से दुष्कर्म
Ujjain-जीवाजीगंज थाने के सामने सूने मकान में चोरी
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…