मां की मर्जी से शादी करना चाह रही थी युवती इसलिए कर दी हत्या
आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा
उज्जैन। Fir, 14 Aug 2020
नानाखेड़ा स्थित नटराज गेस्ट हाउस में हुई युवती की हत्या का खुलासा उज्जैन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया है। युवती अपनी मां की मर्जी से शादी करना चाह रही थी। जबकि प्रेमी युवक उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर आरोपी ने योजना बनाकर यूपी की हत्या कर दी।
गुरुवार को नानाखेड़ा स्थित नटराज गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 308 में युवती तनु पिता ऋषि परिहार की लाश पड़ी हुई मिली थी। अज्ञात युवक ने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस के सामने जानकारी आई थी कि तनु ऑटो में बैठ कर न्यू इंदिरा नगर निवासी सुभाष पिता आत्माराम पोरवाल के साथ गेस्ट हाउस में आई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए 24 घंटे के अंदर उसे दबोच लिया। आरोपी ने युवती तनु की हत्या करना कबूल किया है। उसने जो पुलिस को कहानी सुनाई वह सुनकर पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए।
चिंतामन गणेश मंदिर में की थी शादी
आरोपी सुभाष ने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई को तनु और उसने नोटरी पर तथा 23 जुलाई को उन्होंने चिंतामन मंदिर में चोरी-छिपे जाकर शादी कर ली थी। जिसकी जानकारी सुभाष ने अपने परिजनों को दे दी थी। जबकि तनु ने अपने परिजनों से यह जानकारी छिपा रखी थी। यही कारण है कि सुभाष तनु को छोड़ना नहीं चाह रहा था।
युवती की मां ने पसंद कर लिया था लड़का
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोटरी पर तथा चिंतामन मंदिर में जाकर चोरी-छिपे शादी करने के बाद भी तनु ने परिजनों को यह बात नहीं बताई थी। वहीं दूसरी ओर तनु की मां ने उसकी शादी के लिए कहीं और एक लड़का देख रखा था। मां की मर्जी के अनुसार ही तनु दूसरे लड़के से शादी करना चाह रही थी। जिससे गुस्साए सुभाष ने योजना बनाकर तनु की हत्या कर डाली।
प्रेमिका की हत्या का नहीं है मलाल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करीब 5 वर्षों से तनु और सुभाष के बीच प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। जिसके चलते दोनों ने चोरी-छिपे शादी भी कर ली थी। तनु के द्वारा दूसरे लड़के के साथ शादी करने की बात से सुभाष नाराज हो गया था। वह तनु पर दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर उसने योजना बनाकर तनु की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेमी को तनु की हत्या का जरा भी मलाल नहीं है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
सनसनीखेज हत्या के आरोपी को 24 घंटे में पकड़ने वाली टीम में शामिल नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहिर, एसआई तरुण कुरील, वेद प्रकाश साहू, चांदनी पाटीदार, प्रधान आरक्षक सुनील गौड़, रोहित कुमार, भंवर लाल, अनिल, राहुल के साथ ही साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मानसिंह, कमल सिंह, प्रवीण सिंह, आरक्षक प्रेम समरवाल, विनोद धाकड़, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढे…
गेस्ट हाउस में युवती की गला रेतकर हत्या
बेगम बाग में बदमाश के मकान पर चली जेसीबी
टीआई की जांच से मिली थी मरते दम तक की सजा, केंद्र ने दिया एक्सीलेंस इन इंवेस्टीगेशन मेडल
शादी करने की जिद लेकर थाने पहुंची दो युवती
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…