वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन, जमीन पर गिरने से हुई घायल
नहीं ले जा पाए सोने की चेन, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
उज्जैन। ऋषिनगर में गुरूवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर टहल रही वृद्धा के गले से सोने की चेन झपटी। लेकिन सोने की चेन वृद्धा के गले में ही टूट कर उलझ गई और बदमाश चेन ले जाने में सफल नहीं हो पाए। लेकिन जमीन पर गिर जाने के कारण वृद्धा के पैरों में चोट आई। घटना की जानकारी लगते ही एएसपी और माधवनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़े…महाकाल की भस्म आरती में पकड़ए युवक की कोर्ट में पेशी
चेन स्नेचर लगातार वारदात को अंजाम देते जा रहे है। मंगलवार को ही चिमनगंज थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। जबकि 6 दिन पहले भी सांईधाम कॉलोनी में चेन स्नेचिंग की वारदात हो चुकी है। लगातार 7 दिनों में दो थाना क्षेत्र में 3 चेन स्नेचिंग की वारदात हो चुकी है। गुरूवार शाम को हुई वारदात में बदमाश सफल नहीं हो पाए। लेकिन इस घटना में वृद्धा को चोट आई है।
यह भी पढ़े…
- सेवा सहाकारी संस्था के अधिकारियों से पूछताछ करेगी पुलिस
- अमानवीय -युवती को खरीदा और बच्चो पैदा होते ही सड़क पर छोड़ा
- ऑनलाइन ठगी -थाना प्रभारी के नाम से ग्रामीण को लगाया हजारों का चूना
शोर मचाया तो लोग आए
ऋषिनगर निवासी डॉ. सुषमा पति बंशीलाल पोरवाल (सेठिया) 63 साल गुरूवार शाम को पति के साथ घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने पीछे से डॉ. सुषमा के गले से सोने की चेन झपट ली। चेन झपटते ही सुषमा जमीन पर गिर पड़ी। इस दौरान सोने की चेन भी उनके गले में उलझ गई थी। जिसके कारण बदमाश चेन नहीं ले जा पाए।
यह भी पढ़े…
- उज्जैन के भ्रष्ट पटवारी पर 1 करोड़ 80 लाख का जुमार्ना और 4 साल की सजा
- केसीसी पलटी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी
- युवक को जिंदा जलाया, दोस्त भी हुए घायल
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एएसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा और माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने डॉ. सुषमा के बयान दर्ज किए। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। हालांकि पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस को शंका है कि बदमाश स्थानिय हो सकते है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…