फ्रीगंज में खरीदारी करने आई महिला के गले से सोने की चैन चोरी
-एक युवक का पर्स भी ले गए बदमाश, मामले की जांच कर रही पुलिस
उज्जैन।
फ्रीगंज में खरीदारी करने आई एक महिला के गले से ड़ेढ तोला वजनी सोने की चैन चोरी हो गई। वारदात सोमवार शाम की बताई जा रही है। महिला ने माधवनगर पुलिस को शिकायत की है। इसी प्रकार एक युवक का पर्स भी अज्ञात बदमाशों ने चुरा लिया। युवक ने भी थाने में शिकायत की है।
त्यौहार के कारण बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। इसी के साथ चोर और स्नेचरों भी सक्रिय हो गए है। सोमवार शाम को हनुमान दास पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले केबल आपरेटर जितेन्द्र गर्ग की पत्नी मंजू गर्ग 50 साल जन्माष्टमी पर्व के लिए खरीदारी करने के लिए फ्रीगंज आई थी। मंजू गर्ग भगवान के वस्त्र और अन्य सामान खरीदने के लिए पन्नालाल बाबुलाल भक्ति भंडार पर पहुंची थी। यहां से उन्होंने सामान खरीदा और वापस अपने घर चली गई। मंजू गर्ग ने घर जाकर देखा की उनके गले की सोने की चैन गायब है। उन्होंने तुरंत पति जितेन्द्र गर्ग को इसकी जानकारी दी।
जांच के लिए पहुंचे अधिकारी
दोनों दंपति शिकायत लेकर माधवनगर थाने पहुंचे। जिसके बाद माधवनगर सीएसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा और थाना प्रभारी एनएस शर्मा जांच के लिए भक्ति भंडार की दुकान पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी मंजू गर्ग से ली। इस दौरान मंजू गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
पलक झपकते ही पर्स गायब
सोने की चेन चोरी होने की घटना की तस्कदी करने के लिए जब पुलिस अधिकारी दुकान पर पहुंचे तो वहां पर भगवानदास पिता अशोक त्यागी निवासी प्रीति परिसर पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि फ्रीगंज में खरीदारी के दौरान उसका किसी बदमाश ने पर्स चुरा लिया। पर्स में चार हजार रुपए से अधिक की नगदी रखी हुई थी।
यह भी पढे…
डकैती के पहले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
महाकालेश्वर मंदिर में MP से बाहर के श्रद्धालु भी कर सकेंगे दर्शन
कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी पर प्रकरण दर्ज
प्रेमी और भाई के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…