बैंकिंग & फाइनेंस

Good News For Central Employees | 90 हजार रुपए तक बढ़ जाएगी सैलरी, 31 मार्च से सैलरी में आएगा बड़ा उछाल

Good News For Central Employees | 1 करोड़ से ज्यादा सेंट्रल कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

Good News For Central Employees इस महीने मार्च में कर्मचारियों को होली गिफ्ट मिलने जा रहा है। इससे उनकी सैलरी में बड़ा उछाल आएगा। 1 करोड़ से ज्यादा सेंट्रल कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। मार्च महीने में सरकार सेंट्रल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान होना है। दिसंबर में जारी हुए अकउढक आंकड़ों के बाद यह तय है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा।

34 प्रतिशत हो जाएगा डीए

Good News For Central Employees लेबर मिनिस्ट्री के अनुसार दिसंबर 2021 में ऑल इंडिया कंस्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स का आंकड़ा 125.4 पर पहुंच गया है. इससे कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का फायदा तय माना जा रहा है। 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 फीसदी डीए मिलेगा। जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में इसका भुगतान किया जा सकता है।

यह भी पढ़े…

बैंक में आती है सैलरी तो इन बातों का रखें ध्यान- न करें अनदेखा

नॉमिनेशन में नहीं जोड़ा पत्नी का नाम तो उलझ सकता है EPS पेंशन का पैसा

पंजाब नेशलन बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर-4 अप्रैल से बदल रहे है पेमेंट रूल्स

सैलरी में बढ़ जाएगें 90 हजार

Good News For Central Employees जेसीएम सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार सेंट्रल कर्मचारियों को महंगाई के अनुपात में पैसा मिलना चाहिए। सरकार ने अभी तक एरियर को लेकर स्थिति साफ नहीं की है. ऐसे में 3 प्रतिशत डीए का ऐलान होता है तो निश्चित तौर पर राहत की बात है. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30 हजार रुपए महीना है तो इससे उसकी सैलरी 900 रुपए प्रति महीना बढ़ेगी. सालाना आधार पर देखें तो सीधे उनकी ग्रॉस सैलरी में 10 हजार 800 रुपए बढ़ जाएंगे. कैबिनेट सचिव स्तर के अफसरों की सैलरी 7500 रुपए महीना बढ़ेगी. मतलब सबसे ज्यादा ढाई लाख रुपए महीना बेसिक सैलरी होती है, उन्हें सालाना आधार पर 90 हजार रुपए का फायदा होगा.

ये भी पढ़े  7th pay commission Update | केंद्रीय कर्मचारियों को अगस्त से मिलेगा 5% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

इसलिए दिया जाता है महंगाई भत्ता

महंगाई भत्ता (Dearness allowance) ऐसा पैसा है, जो सरकारी कर्मचारियों को उनके रहने-खाने के स्तर (Cost of Living) को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है. ये पैसा इसलिए दिया जाता है, ताकि महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर में कोई फर्क न पड़े. ये पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिया जाता है.

इसकी शुरूआत दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हुई थी. उस वक्त सिपाहियों को खाने और दूसरी सुविधाओं के लिए तनख्वाह से अलग यह पैसा दिया जाता था. उस वक्त इसे खाद्य महंगाई भत्ता या डियरनेस फूड अलाउंस(Dearness food allowance) कहते थे. भारत में मुंबई से 1972 में सबसे पहले महंगाई भत्ते की शुरूआत हुई थी. इसके बाद केंद्र सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाने लगा.

यह भी पढ़े…

कर्मचारियों के लिए नई पेशन योजना, इनको मिलेगा फायदा

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर

7वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ गई एक और गुड न्यूज

हर 6 महीने में होता है बदलाव

डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है. यह भत्ता सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को दिया जाता है. महंगाई भत्ता इसलिए दिया जाता है कि महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारियों को अपना जीवन-यापन करने में कोई परेशानी न हो. आमतौर पर हर 6 महीने, जनवरी और जुलाई में Dearness allowance में बदलाव किया जाता है.

एक समान नहीं होता है भत्ता

महंगाई भत्ता (Dearness allowance) कर्मचारियों के वेतन के आधार पर दिया जाता है. शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता अलग-अलग होता है. डियरनेस अलाउंस की गणना मूल सैलरी पर होती है. महंगाई भत्ते की गणना के लिए एक फामूर्ला तय किया गया है, जोकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (consumer price index या CPI) से तय होता है.

ये भी पढ़े  Paytm Payments Bank update | RBI की पेटीएम पर सख्ती नए कस्टमर्स जोड़ने पर लगाई रोक

ऐसे समझें भत्ते के गणित को

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का फीसदी = पिछले 12 महीने का CPI का औसत-115.76. अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा. जो अंक आएगा, उसे 100 से गुणा कर दिया जाएगा.

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
भारत में स्पीड ट्विन 900 और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 बाइक लॉन्च नाना बन गए अजय देवगन, Ishita Dutta ने बेटे को जन्‍म दिया सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खबर दो पत्नी वाले अरमान मलिक दिखाई दिए तीसरी के साथ

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.