व्यापारियों के लिए खुश खबरी-एक घंटा अधिक खुली रहेंगी दुकानें
-क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया निणर्य-आज से ही हो गया लागू
शहर के व्यापारियों के लिए खुश खबर सोमवार को आई। अब एक घंटा अधिक अपनी दुकानें खोल सकेंगे। सोमवार से ही शाम 6 बजे की बजाए अब शाम 7 बजे दुकानें बंद करनी होगी। उक्त निर्णय जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया।
उज्जैन। Mon-07 Jun 2021
अनलॉक के दौरान शहर की जनता ने सयंम रखा जिसका सुख:द परिणाम सोमवार को व्यापारियों को मिला। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निणर्य लिया गया। की सोमवार से लेफ्ट-राईट का पालन करते हुए बाजार में शाम 7 बजे तक व्यापार शुरू रहेगा। शाम 7 बजे बाद से ही व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर सकेंगे। इसके पहले शाम 6 बजे दुकान बंद करनी पड़ रही थी।
सोमवार को जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। उज्जैन जिले के कोरोना प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में उक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना अपर कलेक्टर एसएस रावत, विवेक जोशी एवं बहादुर सिंह बोरमुंडला मौजूद थे। बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए घटिया विधायक रामलाल मालवीय, जिले के सभी एसडीएम एवं तहसील के जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए ।
गंभीर लापरवाही-आधे से ज्यादा शहर की सड़कें खुदी
जिले में 148 ही पॉजिटिव
कलेक्टर ने बताया कि विगत 7 दिनों में जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी 0.5 प्रतिशत रह गई है। सभी ग्राम पंचायतें रेड जोन से बाहर आ गई है। वर्तमान में केवल 40 ग्राम पंचायतों में ही संक्रमण है। 148 एक्टिव कैसेस हैं। वहीं ब्लैक फगस के 89 मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है। कलेक्टर ने कहा कि अब आगे से कोरोना के जितने भी प्रकरण पॉजिटिव आएंगे उन सभी को होम क्वॉरेंटाइन के स्थान पर कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा जिससे संक्रमण उनके परिवारजनों एवं दूसरों में फैलने से रोका जा सके।
5 स्टॉर होटल से कम नहीं है उज्जैन का यह थाना
नए सेंटर बनाए जाए
बैठक में मंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी एसडीएम से कहा कि वे वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाये और आने वाले समय में 44 प्लस लोगों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य प्राप्त करें। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाये जाए। 18 प्लस के लिए ग्रामीण क्षेत्र में नए वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करें। डॉ. यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शत-प्रतिशत वैक्सीनशन करवाने वाली ग्राम पंचायतों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
Video-भेरूगढ़ पुलिस ने छापा मारा, 480 लीटर एसिड जब्त
भ्रांतियां दूर करें
बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया ने तहसीलों में बैठे हुए जनप्रतिनिधियों से चर्चा की तथा सभी से आग्रह किया कि वे वैक्सीनेशन को एक अभियान के रूप में संचालित कर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की ओर बढ़े सांसद ने ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जा कर वैक्सीनशन करवाने व भ्रांतियां दूर करने को कहा। उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय ने कहा कि’ मैं भी कोरोना वॉलिंटियर योजना के तहत वालंटियर बने लोगों का उपयोग वैक्सीनेशन में ही किया जाएगा तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
मिट्टी में दब रह महाकाल मंदिर का इतिहास
मंडियों को अनलॉक करों
विवेक जोशी ने कहा कि मोबाइल वैक्सीनेशन यूनिट 18 प्लस के लोगों के लिए भी संचालित की जाना चाहिए इसके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने ऐसे परिवार जिनके माता-पिता का निधन कोरोनावायरस हुआ है को सहायता देने के संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया। बहादुर सिंह बोर मुंडला ने कहा कि किसानों को 2 महीने से मंडियां बंद होने के कारण अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए मंडियों को भी अनलॉक किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें…
संडे लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
UJJAIN-पुलिस से नहीं बच सका शातिर बदमााश
प्लास्टिक की पिस्टल से लूटने निकले थे एटीएम
UJJAIN-महिला को देखकर सांसद ने जोड़ लिए हाथ
चंदननगर में पडोसियों के विवाद में डबल मर्डर
मामूली विवाद के बाद तिलकेश्वर कॉलोनी में युवक की हत्या
बदमाशों से ठगाई वृद्धा तीन थानों के बीच होती रही परेशान
महाकाल परिसर की खुदाई में मिला ऐसा कुछ, रह जाएंगे हैरान
7 साल से बंद रेलवे ट्रेक पर अभी नहीं दौड़ेगी ट्रेन
UJJAIN-गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
एडवांस टेक्नॉलाजी की बोट से बचेगी डूब रहे लोगों की जान
एक सप्ताह में कोरोना से उद्योगपति पिता-पुत्र का निधन
उज्जैन के ठेकेदार को लाखों का चूना लगाकर भागी युवती
Video-हादसे में भाई-बहन की मौत, माता-पिता शव लेकर भागे
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…