प्रेमिका को वीडियो कॉल किया और लगा ली फांसी
-4 साल से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग, किराए के मकान में की आत्महत्या
उज्जैन।Thu-26 Nov 2020
शिप्रा विहार कॉलोनी निवासी एक युवक ने बुधवार रात में प्रेमिका को वीडियो कॉल किया और फांसी लगा ली। वीडियो कॉल पर ही प्रेमिका लगातार उसे समझाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार युवक शादीशुदा था। वहीं उसकी प्रेमिका का भी एक बेटा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
नागझिरी पुलिस ने बताया कि मनीष पिता गोपाल लोधी 28 साल निवासी दुर्गा कॉलोनी पिछले कुछ समय से शिप्रा विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। बुधवार रात 9.30 बजे के लगभग मनीष ने प्रेमिका विनिता को वीडियो कॉल किया और बताया कि वह फांसी लगा रहा है। प्रेमिका सेठी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में खाना बनाने गई थी। उसने वीडियो कॉल पर काफी देर तक उसे समझाया। लेकिन वह नहीं माना इस दौरान प्रेमिका ने कॉल काटा और तत्काल शिप्रा विहार कॉलोनी पहुंच गई। वह मनीष के मकान में पहुंच तो देखा की दरवाजा बंद है। उसने कुछ लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़ा और अंदर पहुंची तो मनीष फंदे पर लटका हुआ मिला।
कारण स्पष्ट नहीं
प्रेमिका ने मनीष के परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनीष ने कहा था कि खाना खाकर जाएगा। लेकिन वह बिना खाना खाए चला गया था। परिवार को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि मनीष द्वारा आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
अंतिम संस्कर में शामिल नहीं होने दिया
पुलिस ने बताया कि पिछले 4 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनीष का तलाक का केस चल रहा है, उसके दो बच्चे है। जबकि प्रेमिका का भी एक बेटा उसका भी पति से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। परिजनों ने प्रेमिका को मनीष के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया। वह उसके दुर्गा कॉलोनी स्थित घर जाना चाह रही थी। लेकिन पुलिस उसे रोक दिया।
यह भी पढे…
35 दिनों से फरार आरक्षक को पुलिस ने पकड़ा
पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, 5 महिला और 7 पुरूष पकड़ाए
मिल्क फूड फैक्ट्री पर पुलिस और प्रशासन का छापा
कार से आए बदमाश ले गए ढाई लाख 10 तोला सोने और चांदी के आभूषण
बेटे को बाजार भेज मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Ujjain- जयसिंहपुरा में गला रेतकर युवक की हत्या
15 रुपए की जबरन वसूली, 2 बसें जब्त- वीडियो देखें
कर्जदारों से परेशान युवक ने दीमक मारने की दवाई पी
UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
बदमाशों के साथ मिलकर लड़कियां डाल रही थी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
Ujjain-फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लाखों रुपए बरामद
जेल की बिल्डिंग से कूदा हत्या का आरोपी, मौके पर ही मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…