मायापति हनुमान मंदिर जहां हर तीन महीने में हो रही चोरी
-जाली काटी गर्भगृह में रखी दानपेटी तोड़कर दानराशि चुराई
उज्जैन।
चरक अस्पताल के सामने सामाजिक न्याय परिसर में स्थित मायापति हनुमान मंदिर ऐसा मंदिर है जहां हर तीन से चार माह में चोरी की वारदात होती है। आश्चर्यजनक बात यह है कि अभी तक हुई वारदात में एक भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए है। सोमवार-मंगलवार रात में इस साल की चौथी वारदात मंदिर में हुई।
सामाजिक न्याय परिसर में स्थित मायापति हनुमान मंदिर में हर तीन महीने में चोरी की वारदात होना चर्चा का विषय बन गई है। पीछी बात जो वारदातें हुई थी। उनके सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भी दिखाई दिए थे। लेकिन उसके बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। साल में चार बार एक ही मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया और हर बार कुÞछ न कुछ लेकर भाग निकले। ऐसा ही वारदात रविवार-मंगलवार देर रात में हुई। रात के अंधेरे में बदमाशों ने हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने जाली भी काटने का प्रयास किया। आरोपी ने इस दौरान गर्भगृह रखी दानपेटी तोड़कर उसमें से दानराशि पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह पहुंचे तो टुटे मिले ताले
हनुमान मंदिर के पुजारी गणेश राय निवासी ओंकार जीनिंग फैट्री ने बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजे रोजाना की तरह मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा कि मेन गेट सहित गर्भगृह के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था। गर्भगृह में रखी दानपेटी तोड़कर उसके अंदर से चिल्लर व नोट भी नहीं थे। गणेश राय मंदिर के पीछे स्थित कमरे की तरफ गये जहां का दरवाजा भी टूटा था और कमरे में रखे चांदी के बर्तन भी नहीं थे। चोरों ने मंदिर में लगे दो सीसीटीवी कैमरे व कमरे में रखा डीवीआर भी चोरी कर लिया। पुजारी के अनुसार मंदिर में एक वर्ष के अंदर यह चौथी बार चोरी की वारदात हुई है।
अब तक नहीं पकड़ाए आरोपी
पुजारी गणेश राय ने बताया कि मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन करने आते है। वर्ष भर कई आयोजन भी होते है। पहले भी बदमाशों ने मंदिर के ताले तोड़कर दानपेटी से रुपये चोरी कर लिये थे। हर बार देवासगेट थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। पिछली बार तो पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज उपलध कराये थे। लेकिन पुलिस ने अब तक एक भी वारदात के आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। हालांकि हर वारदात के बाद मंदिर की सुरक्षा में वृद्धि की जाती है। उसके बाद भी वारदात होना आश्चर्यजनक है।
लॉकडाउन के कारण बंद था मंदिर
पुजारी ने बताया कि गर्भगृह में रखी मंदिर की दानपेटी जनवरी माह में खोली गई थी और उसके बाद हनुमान जयंती पर खोलना थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से मंदिर बंद था और दानपेटी भी नहीं खोली गई। मंदिर में प्रतिदिन कई नियमित दर्शनार्थी आते है। दानपेटी में कितनी राशि थी उसका अनुमान लगा पाना संभव नहीं है।
युवक ने देखा था चोरों को
मंदिर में हो रही चोरियों के संबंध में देवासगेट थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर के समीप स्थित विकलांग केन्द्र में रहने वाले एक युवक ने वारदात के समय आरोपियों को देख लिया था। लेकिन वह डर गया था। इसलिए उनके जाने के बाद पुलिस को सूचना दी। समय पर सूचना मिल जाती तो आरोपी पकड़े जाते।
यह भी पढे…
कोरोना नेगेटिव-पॉजिटिव के चक्कर में उलझा स्वास्थ्य विभाग
Corona पॉजिटिव से जिन्होंने की पूछताछ उनकी लगाई सवारी में ड्यूटी
कोर्ट का फैसला, जिसके साथ की छेडछाड़ उसी से बंधवाएगा राखी
वायरल वीडियो से इंगोरिया पुलिस परेशान
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…