भागने की फिराक में था हत्या का आरोपी, पुलिस ने पकड़ा
-तिलकेश्वर कॉलोनी में मामूली बात कर की थी हत्या
मामूली बात पर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटो में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कहना था कि वह हत्या नहीं करना चाहता था। लेकिन मृतक ने नशे की हालत में उसके परिजनों से अभद्रता की। जिसके कारण उसे गुस्सा आ गया।
उज्जैन। Sun-06 Jun 2021
जीवाजीगंज पुलिस ने तत्परता के साथ हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चाकू और खून से सने हुए कपड़े भी जब्त किए है। आरोपी ने गुरूवार रात में मामूली बात पर तिलकेशवर कॉलोनी में ट्रक चालक की चाकू घोप कर हत्या कर दी थी।
जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि गुरुवार रात तिलकेश्वर कॉलोनी में अपने साडू भाई के घर आए ट्रक चालक महेश पिता तेजाराम चौहान 35 वर्ष निवासी खिलचीपुर नाका आगर रोड आया था। जहां पर आकाश मालवीय ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। मामला अति गंभीर होने के कारण पुलिस ने लगातार आरोपी की खोजबीन जारी रखी। यहीं कारण है कि तत्परता के चलते आरोपी को पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात भैरवगढ़ रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
UJJAIN-पुलिस से नहीं बच सका शातिर बदमााश
अभद्रता पर आया गुस्सा
हत्या करने वाले आकाश ने पूछताछ में बताया कि महेश ने शराब पीने के बाद घर के सामने उल्टी कर दी थी। दादी ने उसे समझाने का प्रयास किया तो दादी को अपशब्द कहने लगा। कुछ दिन पूर्व ही दादा की मौत हुई थी जिसके चलते दादी से अभद्रता कर रहे महेश पर गुस्सा आ जाने के चलते उसे चाकू मार दिया था। उसने चाकू डराने के लिए मारा था। उसे नहीं पता था कि वह मर जाएगा। आरोपी की गिरफ्तार में उप निरीक्षक एडमिरल तोमर, उप निरीक्षक नेहा जादौन, उनि अंकित बनौठा, आरक्षक मनीष और श्याम की भूमिका रही है।
5 स्टॉर होटल से कम नहीं है उज्जैन का यह थाना
प्लास्टिक की पिस्टल से लूटने निकले थे एटीएम
UJJAIN-महिला को देखकर सांसद ने जोड़ लिए हाथ
चंदननगर में पडोसियों के विवाद में डबल मर्डर
मामूली विवाद के बाद तिलकेश्वर कॉलोनी में युवक की हत्या
बदमाशों से ठगाई वृद्धा तीन थानों के बीच होती रही परेशान
महाकाल परिसर की खुदाई में मिला ऐसा कुछ, रह जाएंगे हैरान
7 साल से बंद रेलवे ट्रेक पर अभी नहीं दौड़ेगी ट्रेन
UJJAIN-गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
एडवांस टेक्नॉलाजी की बोट से बचेगी डूब रहे लोगों की जान
एक सप्ताह में कोरोना से उद्योगपति पिता-पुत्र का निधन
उज्जैन के ठेकेदार को लाखों का चूना लगाकर भागी युवती
Video-हादसे में भाई-बहन की मौत, माता-पिता शव लेकर भागे
वैक्सीनेशन में उज्जैन ने बताया रिकार्ड, इतने लोगों को वैक्सीन
अपनी इस गलती के कारण सांसद ने कटवाया खुद का चालन
महाकाल मंदिर में खुदाई के दौरान मिले प्राचिन मंदिर के अवशेष
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…