Hindi News – भारत की ‘भूत झोलकिया’ से दुनिया को लगती है मिर्ची, कहानी है चौंकाने वाली– News18 Hindi

गिनीज बुक ऑफ रिकॉडर्स में शामिल
यह सिर्फ कोई दावा नहीं है क्योंकि सन 2007 में भूत झोलकिया (Bhut Jolokia) को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का तमगा मिला था. साथ ही इसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉडर्स में शामिल किया गया था. विशेषज्ञ बताते हैं कि सामान्य मिर्च की तुलना में यह 400 गुना ज्यादा तीखी होती है. इसके पौधों की ऊंचाई 45 से 120 सेंटीमीटर तक होती है और भूत झोलकिया मिर्च एक से सवा इंच चौड़ी और तीन इंच तक लंबी हो सकती है. 75 से 90 दिनों में मिर्च तैयार हो जाती है. इसकी मांग पूरी दुनिया में है.
इसे भी पढ़ेंः सब्जियों का राजा है ‘बैंगन’, भारतीयों का है खास रिश्ता
महिलाओं के लिए बनी ढाल
इस मिर्च का उपयोग सिर्फ खाने या दवा के रूप में नहीं किया जाता है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा ढाल भी यह बनती है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इस मिर्च का इस्तेमाल कर ‘पेपर स्प्रे’ विकसित किया है. डीआरडीओ की तेजपुर यूनिट ने इस स्प्रे को विकसित किया था. महिलाएं इसे अपनी सुरक्षा में लेकर चलती हैं. इसके साथ ही आंसू गैस के गोले बनाने में भी भूत झोलकिया खूब काम आती है.
स्वास्थ्य के लिए भी है उपयोगी
मिर्च में आमतौर पर कई तरह के विटमिन्स पाए जाते हैं. इसके साथ ही कई आयुर्वेदिक और अन्य थैरेपीज में इस मिर्च का इस्तेमाल होता है. हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल के साथ ही कैंसर जैसे असाध्य रोगों में भी मरीजों को इससे बनी दवाएं दी जाती हैं. कई स्थानों पर लोकल थेरेपीज में भी भूत झोलकिया का इस्तेमाल किया जाता है.
Source link