उज्जैन में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, छात्रों को बेरहमी से पीटा-Video viral
उज्जैन में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी को दिया ज्ञापन
उज्जैन मे गुंडागर्दी (hooliganism in ujjain) करने वाले बदमाशों ने बिलौटीपुरा स्थित एक हॉस्टल में घुस कर छात्रों को बड़ी ही बेरहमी से पीटा। इस दौरान बदमाशों ने हॉस्टल में जमकर उत्पात भी मचाया। बदमाशों ने तकरीबन आधा घंटा तक हॉस्टल में आतंक फैलाया। बदमाशों की पीटाई से कुछ छात्र भी घायल हुए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उज्जैन मे गुंडागर्दी जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में बिलौटीपुरा स्थित एक दांगी समाज की धर्मशाल है। वहीं पर कुछ लोग और छात्र रहते है। हॉस्टल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो दर्जन से अधिक बदमाश हॉस्टल में घुस कर छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे है। पुलिस के अनुसा घटना 25 दिसंबर की रात की है। घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया। छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन कर रही है। बदमाशों द्वारा की गई मारपीट की घटना के बाद हॉस्टल व धर्मशाला में दहशत का माहौल है।
उज्जैन में की गुंडागर्दी, हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बेरहमी से पीटा pic.twitter.com/D5CIyNQ09q
— Deepak bharti (@deepakbharti4) December 29, 2021
वीडियो देखें…
बदमाशों पर केस दर्ज
दांगी समाज धर्मशाल में स्थित हॉस्टल में छात्रों के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही जीवाजीगंज थाने की पुलिस पहुंच गई थी थी। पुलिस के अनुसार घटना 25 दिसंबर की रात की है। छात्रों के साथ मारपीट करने वालों में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। फुटेज के आधार पर भूरा नामक एक बदमाश की पहचान की गई है। पुलिस ने बताया कि धर्मशाल में भूरा और उसके दोस्तों ने ही घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी। गौरतलब है कि वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने डंडे, कुर्सी, बेल्ट, हाथ-पैर आदि से छात्रों की पिटाई की है। शिकायत के बाद पुलिस ने भूरा और उसके साथियों पर 456, 323, 294, 506, 427 व 34 के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े…
- नानाखेड़ा स्टेडियम में पानी से भरे ड्रम में मिली वृद्ध की लाश
- सूदखोरों पर कमर तोड़ कार्रवाई-सालों से वसूल रहे थे बेहिसाब ब्याज
- वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन, जमीन पर गिरने से हुई घायल
एक साथ की मारपीट
गौरतलब है कि हॉस्टल के बाहर और अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। पहला वीडियो हॉस्टल के बाहर का बताया जा रहा है। जिसमें बदमाशों द्वारा छात्रों को लात-घुसों से पीटा जा रहा है। इस दौरान हॉस्टल में रहने वाली महिला मारपीट करने वालें युवकों को समझाने का प्रयास भी कर ही है। जबकि दूसरे वीडियो बेहद ही डरावना दिखाई पड़ रहा है। जिसमें बदमाश हॉस्टल में घुस कर छात्रों को बाहर निकला कर लाए और सभी को एक साथ खड़ाकर के बेल्ट, डंडे और लात-घुसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे है। मारपीट करने के बाद बदमाशों ने वहां रखे वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
यह भी पढ़े…
- गोली मारकर देवर ने कर दी भाभी की हत्या फिर कर ली आत्महत्या
- सुसाइड से पहले फेसबुक लाइव पर कहा लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना
- मौत बनकर दौड़ रहे डम्पर, बाइक सवार को रौंदा
ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग
समाज की धर्मशाला स्थित हॉस्टल में समाज के छात्रों के साथ मारपीट की घटना की जानकारी लगते ही दांगी समाज के लोग अलग-अलग जिलों से उज्जैन पहुंचे। क्षत्रिय युवा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रवि दांगी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर एएसपी को ज्ञापन दिया। उन्होने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होने कहा की अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो प्रदेश के सभी जिलों से दांगी समाज उज्जैन में इकट्ठा होकर आंदोलन करेगा। अध्यक्ष रवि दांगी ने आरोप लगाया कि पुलिस देर रात 2 बजे मौके पर पहुंची थी। उन्हें संबंधित आरोपियों के नाम भी पता है, फिर भी तीन दिन बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…