15 रुपए की जबरन वसूली, 2 बसें जब्त- वीडियो देखें
देवास रूट पर बस संचालक 35 की जगह ले रहे थे 50 किराया, आरटीओ ने की कार्रवाई
उज्जैन। Mon-09 Nov 2020
उज्जैन से देवास रूट पर चलने वाली बसों में यात्रियों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। बस संचालक द्वारा यात्रियों से 15 रुपए जबरन वसूले जा रहे थे। शिकायत मिलने पर आरटीओ ने रविवार को कार्रवाई की। देवास रोड पर कार्यवाही के दौरान आरटीओ ने दो बसें जब्त किए हैं। आरटीओ की कार्रवाई से बस संचालकों में हड़कंप मच गया।
उज्जैन और देवास के बीच चलने वाली यात्री बसों के संचालकों द्वारा पिछले कुछ दिनों से मनमानी की जा रही थी। उज्जैन देवास के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों से जबरन 15 रुपए किराए में अधिक वसूले जा रहे थे। शासन द्वारा यात्री बसों के किराए में वृद्धि ना करने के बावजूद बस संचालकों द्वारा अवैध रूप से किराया बढ़ा दिया गया। गौरतलब है कि उज्जैन और देवास के बीच प्रति सवारी का किराया 35 रुपए है लेकिन बस संचालक 50 रुपए वसूल कर रहे थे। सूत्र सेवा बस के संचालक द्वारा यात्रियों से ज्यादा किराया लेने का मामला सामने आने के बाद रविवार को आरटीओ की टीम ने देवास रोड पर बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
टीम ने यात्रियों से पूछा
शिकायत मिलने पर रविवार को आरटीओ की टीम ने देवास रोड पर यात्री बसों को रोककर कार्यवाही की । इस दौरान टीम ने यात्रियों से पूछा कितना किराया लिया है तो उन्होंने कहा, 50 रुपए। अधिकारी ने पूछा- पहले कितना किराया लिया जाता था तो यात्रियों ने कहा, 35 रुपए लिए जाते थे। इस पर बस कंडक्टर व ड्राइवर को अधिकारियों ने कहा कि ज्यादा किराया कैसे ले रहे हो। उन्होंने बस एमपी 41 पी -0394 सहित दो बसों को जब्त किया है। बसों को थाने पहुंचाया है।
विरोध करने पर की जाती है दादागिरी
बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से देवास उज्जैन रूट की बसों पर यात्रियों से अवैध वसूली की जा रही है। बस कंडक्टर और ड्राइवर से जब 15 रुपए अधिक वसूली का विरोध किया जाता है तो वह लोग दादागिरी पर उतर आते हैं। कई बार तो यात्रियों को रास्ते में ही उतार दिया जाता है। आश्चर्यजनक बात यह है कि बस संचालकों द्वारा 50 रुपए किराए की बकायदा टिकट भी दी जा रही थी।
इनका कहना है
इस रूट की अन्य यात्री बसों में भी यात्रियों से ज्यादा किराया लेने पर संचालकों पर तीन-तीन हजार का जुर्माना किया है। दो यात्री बसों को जब्त किया है तथा तीन पर जुर्माना किया है। शासन द्वारा निर्धारित से ज्यादा किराया लेने पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। यात्री इसकी शिकायत कर सकते।
संतोष मालवीय, आरटीओ
यह भी पढे…
UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
बदमाशों के साथ मिलकर लड़कियां डाल रही थी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
Ujjain-फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लाखों रुपए बरामद
जेल की बिल्डिंग से कूदा हत्या का आरोपी, मौके पर ही मौत
संतनगर में बदमाशों ने की युवक की हत्या
पांड्या खेड़ी में दर्दनाक हादसा, 3 बच्चे और मां की मौत
कलेक्टर के आदेश को पलीता लगा रहे नगर निगम कर्मचारी- वीडियो वायरल…
Ujjain- 8 साल के मासूम की बेरहमी से की हत्या
जहरीली शराब कांड- खाराकुआ थाने के ASI सहित तीन निलंबित
Ujjain-सूदखोर बंदूक लेकर पहुंच गया विकास प्राधिकरण
खाराकुआ थाने के आरक्षक बनवा रहे थे जहरीली शराब, 15वीं मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…