पैन कार्ड वालों के लिए जरूरी सूचना, इस गलती पर लग सकता है जुर्माना
पैन कार्ड वालों के लिए जरूरी सूचना, दो पैन कार्ड बन सकते है मुसीबत
पैन कार्ड वालों के लिए जरूरी सूचना -पैन कार्ड हम सभी के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। इसके बिना लगभग कोई भी आर्थिक कार्य नहीं हो सकता है। पैन कार्ड की आवश्यकता लेन-देन के हर काम और बैंक में खाता खुलवाने में पड़ती है। वहीं इनकम टैक्स से लेकर आॅफिस तक में इसके बिना कोई भी फाइनेंशियल काम नहीं कर सकते हैं। पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। इसके लिए विभाग ने अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 थीं। जिसे अब आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक कर दिया गया है। आज हम आपको पैन कार्ड से जुड़ी एक गलती के बारे में बताने जा रहे है। इसके लिए आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके अलावा आपका बैंक खाता फ्रीज भी हो सकता है।
यह भी पढ़े ..कच्चा बादाम सॉन्ग के सिंगर भुबन बादयकर कैसे बदली एक गाने ने जिन्दगी
पैन कार्ड वालों के लिए जरूरी सूचना -अगर आप जानना चाहते है कि कि आखिर पैन कार्ड से जुड़ी हुई वो कौन सी गलती है जिसके कारण आप पर जुर्माना लग सकता है, अगर आपसे भी यह गलती हो गई है तो खबराने की आवश्यकता नहीं है। हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपनी गलती को हमेशा के लिए खत्म कर सकते है, तो चलिए हम आपको पैन कार्ड से जुड़ी हुई उस गलती और उसके निदान के बारे में बताते है।
दो पैन कार्ड बन सकते है मुसीबत
पैन कार्ड से जुड़ी हुई वह गलती है एक ही व्यक्ति के पास दो पैन कार्ड होना अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं, तो आपको 10 हजार रुपए तक जुमार्ना भरना पड़ सकता है। इसके अलावा बैंक अकाउंट फ्रीज भी हो सकता है। अगर आपके पास दो पैन कार्ड है। तुरंत अपना दूसरा कार्ड को सरेंडर करना होगा। आयकर विभाग एक्ट 1961 की धारा 272बी में इस का प्रावधान है। वहीं अगर कहीं पैन नंबर डाल रहे हैं, तो सावधानी से भरें। कोई गलती होने पर भी आपकों पेनाल्टी देनी पड़ेगी।
इस तरह दूसरा पैन कार्ड करें सरेंडर
यह भी पढ़े …जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे, गीत बनाएगा यूपी में BJP की सरकार
कैसे करें दूसरा पैन कार्ड सरेंडर-PAN card surrender Application format
1. पैन कार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया बेहद सरल है। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा।
2. आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pan.utiitsl.com पर जाना होगा ।
3. इसके बाद ‘Request For New Pan Card/ And Changes Or Correction in PAN Data’ लिंक पर क्लिक करें।
4. यहां से फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
5. फॉर्म को पहले पढ़े और ध्यान से भरकर किसी भी NSDL ऑफिस में जाकर जमा कर दें।
6. पैन कार्ड सरेंडर करते समय फॉर्म के साथ जमा करें।
पैन कार्ड में नाम और जन्म तिथि कैसे करें सही-pan card name change online
1. सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं।
2. ऊपर की तरफ बाईं ओर Application Type पर जाएं। फिर Changes or Correction in Existing PAN Data को चुनें।
3. यहां अपने पैन कार्ड की श्रेणी का चयन करें।
4. आवेदक की जानकारी वाले हिस्से में सभी महत्वपूण जानकारी भरें।
5. नाम, जन्म दिनांक, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और पैन नंबर दर्ज करें।
6. जिसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें।
7. फॉर्म जमा करने के बाद आपको भुगतान का विकल्प मिलेगा। जहां डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का उपोग कर पैन कार्ड में बदलाव के लिए शुल्क जमा कर सकते है
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…