Indian Railway यात्रा के साथ अब ये विशेष सुविधा भी देगा रेलवे-केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात
Indian Railway -रेलवे अब देशभर में डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी की सुविधा भी शुरू कर दी है
भारतीय रेलवे Indian Railway अब देशभर में डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी की सुविधा भी देगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि रेलवे अब पार्सल के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रहा है. इससे पार्सल सेक्टर में भी तेजी आएगी। हालांकि पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
- गूगल पे दे रहा 1 लाख रुपये का इंस्टेंट लोन, जानिए ऑफर के बारे में सबकुछ
- Home Loan पर मिलेगी टैक्स में बड़ी बचत, जानें इनकम टैक्स डिडक्शन के रूल्स
- लखपति बनना है तो हर महीने करे 500 रुपए का निवेश, जानिए क्या है स्किम
इंडिया पोस्ट के सहयोग से सेवा शुरू करेंगे
दरअसल, भारतीय डाक (India Post) और भारतीय रेल (Indian Railway) एक ‘संयुक्त पार्सल उत्पाद’ (जेपीपी) विकसित किया जा रहा है, जिसमें डाक विभाग की ओर से फर्स्ट माइल और लास्ट माइल कनेक्टिविटी और स्टेशन से स्टेशन तक इंटरमीडिएट कनेक्टिविटी मुहैया कराई जाएगी। रेलवे के माध्यम से किया जाएगा। JPP का लक्ष्य एक संपूर्ण पार्सल हैंडलिंग समाधान प्रदान करके व्यवसाय-से-व्यवसाय और व्यवसाय-से-ग्राहक बाजार को लक्षित करना है, जिसका अर्थ है कि प्रेषक के परिसर से लेने, प्राप्तकर्ता को बुकिंग और डोर-स्टेप डिलीवरी की जिम्मेदारी अब रेलवे की जिम्मेदारी होगा।
पायलट प्रोजेक्ट सेवा शुरू हो गई है
JPP को भारतीय रेलवे और भारतीय डाक द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर शुरू किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट की पहली सेवा 31 मार्च 2022 को सूरत से वाराणसी के लिए शुरू हो गई है। अब यह सुविधा धीरे-धीरे देश के अन्य स्टेशनों के लिए भी शुरू की जाएगी। रेलवे की इस नई सेवा से कई यात्री और व्यापारियों को लाभ होगा।
कई सेवाएं होंगी शामिल
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के जरिए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन को जोड़ा जाएगा. वैष्णव ने कहा कि JPP का उद्देश्य संपूर्ण पार्सल सेवा प्रदान करके व्यवसाय से व्यवसाय और व्यवसाय से ग्राहक संपर्क स्थापित करना है। मंत्री ने कहा कि इसके तहत पार्सल भेजने वाले के परिसर से पार्सल लेने, बुकिंग करने और फिर उसे गंतव्य तक पहुंचाने की सेवा को शामिल किया जाएगा.
WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…