तड़का खास

Indian Railway today news अब रेलवे बढ़ाने जा रहा है ट्रेन का किराया- इन ट्रेनों से यात्रा करना पड़ेगा महंगा

Indian Railway today news डीजल इंजनों से चलने वाली ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया 15 अप्रैल से देना होगा

Indian Railway today news आज का रेलवे न्यूज़ 2022 के तहत हम आप को रेलवे न्यूज़ लाइव और पश्चिम मध्य रेलवे की नई खबरें बताएगे सूत्रों का दावा है की रेलवे सूचना के अनुसार भारतीय रेलवे की वर्तमान स्थिति की स्थिति अभी ठीक है. लेकिन डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का असर अब यात्रियों के किराये पर भी पडने वाला है. यही कारण है की अब रेलवे ने यात्री किराया बढ़ाने का मन बनाया है.

यह भी पढ़े…

Indian Railway today news डीजल इंजनों से चलने वाली ट्रेनों से लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों से अब अधिक किराया लिया जा सकता है। यह अतिरिक्त किराया 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग के समय ट्रेन यात्रा में जोड़ा जाएगा। दरअसल, रेलवे बोर्ड डीजल इंजन से चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर 10 रुपये से 50 रुपये के बीच हाइड्रोकार्बन सरचार्ज (एचसीएस) या डीजल टैक्स लगाने की योजना बना रहा है. यह सरचार्ज उन ट्रेनों पर लागू होगा जो डीजल इंजन से आधी से ज्यादा दूरी तक चलेंगी। ऐसा ईंधन आयात के प्रभाव को कम करने के लिए किया जा रहा है, जो तेल की बढ़ती कीमतों से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

50 रुपये तक बढ़ जाएगा किराया

एसी क्लास के लिए 50 रुपए, स्लीपर क्लास के लिए 25 रुपए और जनरल क्लास के लिए 10 रुपए तीन कैटेगरी के तहत लिए जाएंगे। उपनगरीय रेल यात्रा टिकटों पर ऐसा कोई अधिभार नहीं लगाया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को उन ट्रेनों की पहचान करने का निर्देश दिया है जो निर्धारित दूरी से 50 प्रतिशत डीजल पर चलती हैं। इस लिस्ट को हर तीन महीने में रिवाइज करना होता है। हालांकि, 15 अप्रैल से पहले बुक किए गए टिकटों पर सरचार्ज लगाने पर कोई स्पष्टता नहीं है।

ये भी पढ़े  Vande Bharat Express Trains तेज रफ़्तार ट्रेन में होने जा रहा बड़ा बदलाव, पटरी पर दौड़ेगी 100 विशेष ट्रेन-वीडियो देखें

बढ़ती कीमतों के बीच लिया गया फैसला

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के साथ-साथ सऊदी अरब और यमन के बीच संघर्ष के कारण वैश्विक तेल की कीमतें वर्तमान में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रही हैं। भारत द्वारा रूस से रियायती कीमतों पर तेल आयात करने के बावजूद आपूर्ति की कमी है। देश में लगातार 12 दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ उपभोक्ता ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।

बिजली अभियान में भी होगा इस्तेमाल

एचसीएस सरचार्ज का इस्तेमाल भारतीय रेलवे के चालू बिजली अभियान के लिए भी किया जाएगा। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ‘मिशन 100% विद्युतीकरण – शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन’ योजना के तहत जनता को पर्यावरण के अनुकूल, हरित और स्वच्छ परिवहन प्रदान करने के लिए रेलवे अपने पूरे ब्रॉड गेज नेटवर्क का विद्युतीकरण करने के लिए एक मिशन मोड पर है। यूजर चार्ज में इस बढ़ोतरी का मतलब यह होगा कि ट्रेन का अंतिम किराया बढ़ जाएगा। रेलवे बोर्ड मूल किराए को छुए बिना सरचार्ज जोड़कर, रियायतों में कटौती या आराम और सुविधाओं को कम करके कुल किराया बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
बिदाई सीजन 2 उल्लू वेब सीरीज 2023 भारत में स्पीड ट्विन 900 और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 बाइक लॉन्च नाना बन गए अजय देवगन, Ishita Dutta ने बेटे को जन्‍म दिया सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खबर

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.