इंदौर से उज्जैन आए ब्राउन शुगर खरीदने, पुलिस ने पकड़ा
-नीलगंगा पुलिस ने की कार्रवाई, हरि फाटक ब्रिज के पास से दबोचा
उज्जैन। Fri-14 May 2021
इंदौर से उज्जैन आकर ब्राउन शुगर खरीदने वाले दो बदमाशों को नीलगंगा पुलिस ने दबोचा है। दोनों बदमाश बाइक से उज्जैन आए थे। हरि फाटक ब्रिज के समीप से पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर की पुडिया जब्त की है।
नीलगंगा थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि गुरूवार रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यूयू 9876 पर सवार दो युवक ब्राउन शुगर लेकर इंदौर जाने वाले है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। बाइक नंबर के आधार पर ब्रिज के नीचे सुलभ कॉम्पलेक्स के पास दोनों को रोका और उनकी तलाशी ली गई। दोनों के पास ब्राउन शुगर की पुडिया बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बाइक जब्त कर पूछताछ के लिए थाने लाया गया। गिरफ्त में आए बदमाशों के नाम मो. हनीफ पिता अब्दुल अजीज और दूसरे का आयाज उर्फ अशरफ अब्बासी पिता अशफाक निवासी आजाद नगर इंदौर बताए जा रहे है।
तस्कर को तलाश रही पुलिस
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह पीने के लिए ब्राउन शुगर लेने उज्जैन आए थे। उनका कहना था कि इंदौर से कम दाम में उज्जैन में ब्राउन शुगर मिलती है। यही कारण है कि वह उज्जैन से खरीद कर ले जा रहे थे। पुलिस को मादक पदार्थ तस्कर की जानकारी भी दी है। जिससे उन्होने मादक पदार्थ खरीदा है वह महाकाल थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार इंदौरी युवकों के पास से बरामद की गई ब्राउन शुगर की कीमत 17 हजार से अधिक होना सामने आई है।
अवैध शराब जब्त
इसी प्रकार नीलगंगा थाना पुलिस ग्राम सिकंदरी रोड दाऊद खेड़ी स्थित तालाब के पास से बिना नंबर की एक्टिवा सवार युवक को पकड़ा गया। जिनसे 270 देसी शराब के क्वार्टर बरामद किए गए। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त युवक का नाम जवान सिंह पिता छोगालाल चौधरी निवासी दाऊद खेड़ी होना सामने आया। उसके बाद से बरामद शराब की कीमत 22 हजार 950 रुपए बताई जा रही है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व ही नीलगंगा पुलिस ने कवेलू कारखाने शराब दुकान के पास से एक लाख 14 हजार की शराब बरामद की थी। उस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर भाग निकले थे।
ऑटो चालक ने खुद को दी दर्दनाक मौत, नस काटकर रेत लिया गला
UJJAIN-आंखों में झोंक रहे थे धूल, पुलिस ने की कार्रवाई
सात फेरो पर पुलिस का पहरा, परिजनों पर एफआईआर
चरक अस्पताल में कौन बेच रहा है ऑक्सीजन वाले बेड
7 लाख से अधिक लोगों का हुआ सर्वे, 4 हजार मिले बीमार
माधवनगर अस्पताल में इस तरह हो रहा है इलाज
7 गुना अधिक दाम पर बेच रहा था ऑक्सीजन फ्लो मीटर
थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित एसबीआई बैंक के ताले टूटे
कंट्रोल से बांटा खराब गेंहू और चावल, एफआईआर दर्ज
घर को बनाया अस्पताल, कोविड मरीज का चल रहा था इलाज
कोरोना वायरस खत्म करने के लिए दंडवत यात्रा पर निकले बाबा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…