IRCTC करवा रहा 9 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मिलेगा मौका, ये है डिटेल
IRCTC स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ-साथ दो धाम के हो सकेंगे दर्शन-बोर्डिंग पॉइंट उज्जैन
IRCTC : अगर आप भी मार्च में कहीं लंबी छुट्टी पर दोस्तों और परिवार के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक खास मौका है। भारतीय रेलवे आपके लिए एक बेहतरीन ट्रैवल पैकेज लेकर आया है, जिसमें पर्यटकों को 9 ज्योतिर्लिंग, तिरुपति, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ-साथ दो धाम के दर्शन करने का मौका मिलेगा।
इन स्थानों के होंगे दर्शन
IRCTC के इस यात्रा पैकेज में पर्यटकों को द्वारका, सोमनाथ, नासिक, औरंगाबाद, परभणी, परली, मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, भीमाशंकर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आदि घूमने का मौका मिलेगा। इसके लिए यात्रा मध्य के रीवा से शुरू होगी।
यह भी पढ़े…
10वीं पास युवाओं को बैंक में मिल सकती है नौकरी
LIC से जुड़कर करें मोटी कमाई, 10वीं पास भी कर सकते है काम
सस्ते ब्याज पर ले सकते हैं लोन | एक महीने का है मौका
कितनी होगी फीस
भारतीय रेलवे के इस यात्रा पैकेज में पर्यटकों को 15 रात और 16 दिन के दौरान विभिन्न जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 15,120 रुपये से शुरू होगा। पर्यटक स्लीपर और थर्ड एसी से यात्रा करेंगे। पर्यटकों की यात्रा 28 मार्च 2022 से शुरू होगी।
Undertake a religious pilgrimage tour with your family and feel closer to the divine. #Book this all-incl. 16D/15N Jyotirlinga with Tirupati, Statue of Unity and 2 Dham Yatra package in just Rs. 15,120/-pp*. Visit https://t.co/OAQ7R2dMLZ. *T&C Apply@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 28, 2022
यह भी पढ़े…बैंकों में होगी लम्बी छुट्टी महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक-देखें लिस्ट
बोर्डिंग पॉइंट
इस यात्रा में पर्यटक रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, रानी कमलापति, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास, इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा और वडोदरा से यात्रा कर सकते हैं।
रिफंड करने की नीति
अगर पर्यटक 15 दिन से पहले इस पैकेज में अपनी बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं तो प्रति यात्री 250 रुपये का शुल्क देना होगा। अगर आप 14 से 8 दिन के अंदर बुकिंग कैंसिल कराते हैं तो 25 फीसदी बुकिंग और 7 से 4 दिन के अंदर बुकिंग कैंसिल करने पर 50 फीसदी चार्ज लगेगा। अगर पर्यटक 4 दिनों से कम समय में अपनी बुकिंग रद्द करते हैं, तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…