उज्जैन में 4.5 पर पहुंचा पारा, साल की सबसे सर्द रात
उज्जैन में 4.5 पर पहुंचा पारा : ठंडी हवा ने बढ़ाई परेशानी
उज्जैन में 4.5 पर पहुंचा पारा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात इस साल की सबसे सर्द रही। रात का पारा 4.5 डिग्री पर पहुंच गया था। ठंडी हवा के कारण मौसम विभाग ने पाला पड़ने की आशंका जताई है। मंगलवार की रात का पारा 8.4 और दिन का 16 डिग्री था। एकाएक 12 डिग्री तापमान गिरने से पाला पड़ने की आशंका है। इसके पहले 18 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़े…पटवारी गिरफ्तार, 4 हजार के लिए दांव पर लगाई नौकरी
मौसम विभाग weather department के अनुसार उत्तरी राजस्थान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर और 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच सक्रिय है। साथ ही दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उत्तरी कोंकण क्षेत्र में अन्य चक्रवात सक्रिय है। इसके प्रभाव से दिन के साथ रात भी सबसे ठंडी रही। आने वाले तीन दिन इसी तरह का मौसम रह सकता है।
यह भी पढ़े…
- रिश्वतखोर जनपद सीईओ पकड़ाया, सरपंच से मांगी रिश्वत
- दो स्कूल बसों की टक्कर, एक पलटी
- चायना डोर पर पुलिस की सख्ती, 25 चकरी जप्त
पाला पड़ने की आशंका
उज्जैन में 4.5 पर पहुंचा पारा बुधवार को आकाश पूरी तरह से साफ है। हवा में 88% नमी है। इसके साथ ही यदि शाम को हवा में तापमान ज्यादा-कम हो और जमीन का तापमान शून्य या इससे कम हो जाए, ऐसी स्थिति में हवा में मौजूद नमी जल वाष्प संघनीकृत होकर ठोस अवस्था में (बर्फ) बदल जाती है। साथ ही पौधों की पत्तियों में मौजूद जल संघनित होकर बर्फ के कण के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं, जिससे पत्तियों की कोशिका भित्ति क्षतिग्रस्त हो जाती है।
जानें कब पड़ता है पाला
जिस दिन आकाश साफ हो, हवा में नमी की अधिकता हो, कड़ाके की सर्दी हो, शाम को हवा में तापमान ज्यादा-कम हो और जमीन का तापमान शून्य या इससे कम हो जाए, ऐसी स्थिति में हवा में मौजूद नमी जल वाष्प संघनीकृत होकर ठोस अवस्था में (बर्फ) बदल जाती है। साथ ही पौधों की पत्तियों में मौजूद जल संघनित होकर बर्फ के कण के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं, जिससे पत्तियों की कोशिका भित्ति क्षतिग्रस्त हो जाती है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…