तड़का खास

जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे, गीत बनाएगा यूपी में BJP की सरकार

जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे की धून पर झोम रहे लोग, जानिए इसके पीछे का कारण

उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले से एक गीत ऐसा है जो हर सख्स की जुबान पर चढ़ गया है। जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे। इस गीत की धुन ने सब को दिवाना बना रखा है। यहीं कारण है कि धार्मिक आयोजनों के साथ ही शादी अन्य कार्यक्रमों में यह गीत बजाया जा रहा है। इस गीत को सूनकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में जमकर तारीफ की थी। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाला है। साथ ही यह चुनाव के दौरान सबसे अधिक सुना और बजाया जाने वाला गीत हो सकता है।

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तारीख की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जा चुकी है। घोषणा होते ही राजनीति का पारा तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी और सपा ने भी अपने ताल ठोक दी है। इसी प्रकार कांग्रेस भी अपने नेता और समर्थकों के साथ मिलकर कड़ी चुनौती देने की बात कह रही है।

गीत किसने लिखा

जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे, गीत बनाएगा यूपी में BJP की सरकार

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले से ही भजन गायक कन्हैया मित्तल का एक गीत धुम मचाए हुए है। गीत के बोल है जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे…गीत यूट्यूब पर गाना वायरल हो गया है। अब तक लाखों लोग इस गीत का देख और सुन चुके है। हालत यह है कि हर शादी और राजनीतिक कार्यक्रम के साथ अन्य आयोजनों में यह गीत किसी फिल्मी गाने की भांति बजाया जा रहा है।

ये भी पढ़े  ट्रेन में यात्री को TTE ने जमकर पीटा, रेलवे ने किया सस्पेंड-वीडियो देखें

कौन है भजन गायक कन्हैया मित्तल

भजन गायक कन्हैया मित्तल चंढ़ीगढ़ के चलने वाले है। हिन्दूत्व छबि के साथ खाटू श्याम, सहित कई देवी देवताओं के भजन गाने में इनका कोई तोड़ नहीं है। कन्हैया के साथ पूरा बैण्ड है। जिसमें शामिल सभी लोग भजन गाने में माहिर है। कन्हैया मित्तल ने ही जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे गीत गाया है। गीत उन्ही ने लिखा और गाया है। गीत में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण को बेहतरीन शब्दों में पिरोया गया है। गीत में भाजपा, भगवा से लेकर यूपी के सीएम योगी के नाम का उपयोग किया गया है। साथ ही इसका बेहतरीन संगीत लोगों को झुमने पर मजबूर कर देता है।

गीत का वीडियो देखें….

गीत के पीछे की रणनीति

एक न्यूज चेनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी ने जब यह गीत सुना तो उन्होने भी गीत की जमकर तारिफ करते हुए कहा की यह जनता का एजेंडा है। यह गीत यूपी की जनता की आवाज है। राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे गीत के पीछे एक बड़ी विचारधारा काम कर रही है। गीत में योगी सरकार के लगभग सभी कार्यों का उल्लेख किया गया है। साथ ही राम मंदिर मुद्दे को भाजपा की जीत बताकर यूपी के हिन्दू वोटरों का धुर्वीकरण करने का प्रयास किया गया है।

ये भी पढ़े  The Story Of Akshay Kumar Ram Setu आखिर क्या है फिल्म की स्टोरी, जानिए फिल्म के बारे में सब कुछ

क्या इस गीत से सरकार में आएंगे योगी

यूपी विधान सभा चुनाव में लगभग बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। एक और योगी तो दूसरी और अखिलेश पूरी तरह से दावा ठोक रहे है कि अब की बार उनकी ही सरकार यूपी में आएगी। चुनाव प्रचार के दौरान जहां बीजेपी के समर्थन में कन्हैया मित्तल के गीत बजाए जा रहे है। वहीं दूसरी और समाजवादी पार्टी के प्रचार में धमेन्द्र सोलंकी के गीतों ने भी कमाल कर रखा है। देखने वाली बात यह है कि कन्हैया मित्तल के गीत चुनाव प्रचार के साथ यूपी के लगभग हर कार्यक्रम में सूनाई दे रहे है। यह तो आने वाली तारीख ही बताएगी की क्या इस इस गीत से यूपी में योगी फिर से सरकार बनाने में कामियाब रहेंगे।

ये गीत मचा रहा है धूम…

जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।

अयोध्या भी सजा दी है,
काशी भी सजा दी है,
मेरे श्याम कृपा कर दो,
घनश्याम कृपा कर दो,
मथुरा भी सजाएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।

भगवा है चोला जिनका,
बस राम की बात करे,
हिन्दू है हिन्दू हम,
बस राम की बात करे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।

ऊपर से नहीं है राम,
अंदर से राम के है,
बस इसीलिए योगी,
बन्दे कमाल के है,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।

योगी जी आए है,
योगी ही आएँगे,
संतो की नगरी को,
बाबा जी चलाएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।

ये भी पढ़े  सुपर 30 टीम कर रही ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे, भारी सुरक्षा बल तैनात

जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।

गायक- कन्हैया मित्तल जी।

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
बिदाई सीजन 2 उल्लू वेब सीरीज 2023 भारत में स्पीड ट्विन 900 और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 बाइक लॉन्च नाना बन गए अजय देवगन, Ishita Dutta ने बेटे को जन्‍म दिया सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खबर

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.