जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे, गीत बनाएगा यूपी में BJP की सरकार
जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे की धून पर झोम रहे लोग, जानिए इसके पीछे का कारण
उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले से एक गीत ऐसा है जो हर सख्स की जुबान पर चढ़ गया है। जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे। इस गीत की धुन ने सब को दिवाना बना रखा है। यहीं कारण है कि धार्मिक आयोजनों के साथ ही शादी अन्य कार्यक्रमों में यह गीत बजाया जा रहा है। इस गीत को सूनकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में जमकर तारीफ की थी। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाला है। साथ ही यह चुनाव के दौरान सबसे अधिक सुना और बजाया जाने वाला गीत हो सकता है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तारीख की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की जा चुकी है। घोषणा होते ही राजनीति का पारा तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी और सपा ने भी अपने ताल ठोक दी है। इसी प्रकार कांग्रेस भी अपने नेता और समर्थकों के साथ मिलकर कड़ी चुनौती देने की बात कह रही है।
गीत किसने लिखा
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के पहले से ही भजन गायक कन्हैया मित्तल का एक गीत धुम मचाए हुए है। गीत के बोल है जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे…गीत यूट्यूब पर गाना वायरल हो गया है। अब तक लाखों लोग इस गीत का देख और सुन चुके है। हालत यह है कि हर शादी और राजनीतिक कार्यक्रम के साथ अन्य आयोजनों में यह गीत किसी फिल्मी गाने की भांति बजाया जा रहा है।
कौन है भजन गायक कन्हैया मित्तल
भजन गायक कन्हैया मित्तल चंढ़ीगढ़ के चलने वाले है। हिन्दूत्व छबि के साथ खाटू श्याम, सहित कई देवी देवताओं के भजन गाने में इनका कोई तोड़ नहीं है। कन्हैया के साथ पूरा बैण्ड है। जिसमें शामिल सभी लोग भजन गाने में माहिर है। कन्हैया मित्तल ने ही जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे गीत गाया है। गीत उन्ही ने लिखा और गाया है। गीत में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण को बेहतरीन शब्दों में पिरोया गया है। गीत में भाजपा, भगवा से लेकर यूपी के सीएम योगी के नाम का उपयोग किया गया है। साथ ही इसका बेहतरीन संगीत लोगों को झुमने पर मजबूर कर देता है।
गीत का वीडियो देखें….
गीत के पीछे की रणनीति
एक न्यूज चेनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी ने जब यह गीत सुना तो उन्होने भी गीत की जमकर तारिफ करते हुए कहा की यह जनता का एजेंडा है। यह गीत यूपी की जनता की आवाज है। राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे गीत के पीछे एक बड़ी विचारधारा काम कर रही है। गीत में योगी सरकार के लगभग सभी कार्यों का उल्लेख किया गया है। साथ ही राम मंदिर मुद्दे को भाजपा की जीत बताकर यूपी के हिन्दू वोटरों का धुर्वीकरण करने का प्रयास किया गया है।
- Government Jobs सरकारी नौकरी के अपडेट्स देखने के लिए क्लिक करें
- Government Schemes शासकीय योजना के अपडेट्स देखने के लिए क्लिक करें
- Tadkanews Special तड़का खास के अपडेट्स देखने के लिए क्लिक करें
क्या इस गीत से सरकार में आएंगे योगी
यूपी विधान सभा चुनाव में लगभग बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। एक और योगी तो दूसरी और अखिलेश पूरी तरह से दावा ठोक रहे है कि अब की बार उनकी ही सरकार यूपी में आएगी। चुनाव प्रचार के दौरान जहां बीजेपी के समर्थन में कन्हैया मित्तल के गीत बजाए जा रहे है। वहीं दूसरी और समाजवादी पार्टी के प्रचार में धमेन्द्र सोलंकी के गीतों ने भी कमाल कर रखा है। देखने वाली बात यह है कि कन्हैया मित्तल के गीत चुनाव प्रचार के साथ यूपी के लगभग हर कार्यक्रम में सूनाई दे रहे है। यह तो आने वाली तारीख ही बताएगी की क्या इस इस गीत से यूपी में योगी फिर से सरकार बनाने में कामियाब रहेंगे।
ये गीत मचा रहा है धूम…
जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।
अयोध्या भी सजा दी है,
काशी भी सजा दी है,
मेरे श्याम कृपा कर दो,
घनश्याम कृपा कर दो,
मथुरा भी सजाएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।
भगवा है चोला जिनका,
बस राम की बात करे,
हिन्दू है हिन्दू हम,
बस राम की बात करे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।
ऊपर से नहीं है राम,
अंदर से राम के है,
बस इसीलिए योगी,
बन्दे कमाल के है,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।
योगी जी आए है,
योगी ही आएँगे,
संतो की नगरी को,
बाबा जी चलाएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।
जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे।।
गायक- कन्हैया मित्तल जी।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…