नतमस्तक होकर कमलनाथ ने किए महाकाल के शिखर दर्शन
प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कोरोना से मरने वालों की संख्या छिपा रही सरकार
शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाबा महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन किए। पूर्व मुख्यमंत्री नाथ में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े छुपा रही है। मरीजों के इलाज के मामले में सरकार पूरी तरह से असफल रही है।
उज्जैन। Sat-22 May 2021
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार सुबह हेलीकाप्टर से उज्जैन पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा थे। हेलीपेड पर कांग्रेस के नेताओं ने नाथ का स्वागत किया जिसके बाद वे महाकालेश्वर मंदिर के लिये रवाना हुए।कमलनाथ ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महाकालेश्वर मंदिर के बाहर से शिखर दर्शन किये। मंदिर के पुजारी द्वारा यहीं पर भगवान महाकालेश्वर की पूजा अर्चना सम्पन्न कराई।
पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की अगवानी के लिए हेलीपैड पर शहर अध्यक्ष महेश सोनी जिला अध्यक्ष कमल पटेल, घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय, तराना विधायक महेश परमार, बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल, प्रेमचंद गुड्डू सहित कई कांग्रेसी नेता पहुंचे थे। इसके अलावा, योगेश शर्मा, रवि भदोरिया, शहर युवक कांग्रेस भरत शंकर जोशी, बबलू खींची, कांग्रेसी नेता नाना तिलकर और शहर प्रवक्ता विवेक सोनी भी मौजूद थे। कमलनाथ के उज्जैन आगमन पर कांग्रेसी नेताओं में नई ऊर्जा का संचार होना बताया जा रहा।
प्रेस क्लब अध्यक्ष के घर पहुंचे कमलनाथ
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह हेलीकाप्टर से उज्जैन पहुंचे। महाकाल शिखर दर्शन करने के बाद वे पार्टी के दिवंगत नेता व अन्य के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। कमलनाथ पार्टी के वरिष्ठ नेता दिवंगत सुल्तानशाह लाला के निवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
कमलनाथ ने प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा के क्षीरसागर स्थित निवास पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। यहां से कमलनाथ गांधीवादी चिंतक कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ के पुत्र शिक्षाविद् संजीव कुलश्रेष्ठ की निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुलश्रेष्ठ मौजूद रहे।
नूरी खान ने भेंट की हनुमान जी की मूर्ति
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान द्वारा कोरोना मरीजों और उनके परिजनों की सहायता के लिए आंदोजन किए यहां तक कि उन्हें जेल भी जाना पड़ा। आमजनों की सेवा और उनकी मदद के लिए नूरी खान द्वारा किए गए कार्य पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही उनके निवास पहुंचकर कमलनाथ ने नूरी खान का हौंसला बढ़ाया। पूर्व सीएम नाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर परिस्थिति में शहर और प्रदेश की जनता के साथ है।
परिजनों को मिलना चाहिए 5 लाख
देवास में स्थित सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों का आंकड़ा छुपा रही है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम लोगों की आवाज दबाने के लिए अनुग्रह राशि के नाम पर केवल एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। बल्कि यह राशि 5 लाख रुपए होना चाहिए। कोरोना संक्रमण रोकने में सरकार पूरी तरह से असफल रही है।
विधायक परमार को ले गए अपने साथ
लगभग 3 से 4 घंटे उज्जैन में रहने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वापस भोपाल लौट गए। उज्जैन से लौटते समय जब वे हेलीपैड पर अपने हेलीकॉप्टर में बैठे थे। इसी दौरान कांग्रेसी विधायक और स्थानीय नेताओं दी मौके पर उपस्थित थे। हेलीकॉप्टर उड़ान भरता उसके पहले ही कमलनाथ ने इशारा करके दूर खड़े तराना विधायक महेश परमार को समीप बुला कर हेलीकॉप्टर में बिठाकर और अपने साथ भोपाल ले गए।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…