zwigato review in hindi | कॉमेडी शो छोड़ हीरो बनने निकले कपिल शर्मा, पहले ही दिन लगा जोर का झटका
zwigato review in hindi फिल्म देखकर दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ से कम कमाई करने की उम्मीद
zwigato review in hindi | अभिनेत्री और फिल्म निर्माता नंदिता दास की जीवन से जुड़ी ड्रामा फिल्म ‘ज्विगेटो’ (zwigato) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का प्रीमियर बुसान और टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ और इसे व्यापक रूप से सराहा गया। फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और एक्ट्रेस शाहना गोस्वामी (Shahana Goswami) ने मुख्य भूमिका निभाई है। कपिल की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. आइए यहां जानते हैं कि ‘ज्विगाटो’ ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है।
ये भी पढ़े बच्ची ने बनाया ऐसा बहाना, रिकॉर्ड करने से रोक नहीं पाया पिता, वीडियो हो गया वायरल
ये भी पढ़े पाकिस्तान का ‘मास्टरशेफ’ देखकर छूटेगी हंसी, दुकान से खरीदकर शो में लाई बिरयानी
kapil sharma movie zwigato review in hindi
zwigato review in hindi वहीं फिल्मबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने सिनेमाघरों में ज्विगेटो के पहले दिन की भविष्यवाणी के बारे में बात की. फिल्म को “इतना विशिष्ट नहीं” कहते हुए, उन्होंने कहा कि ज़विगेटो एक शहरी फिल्म है जो महानगरों से फिल्म देखने वालों को लक्षित करती है और इसका बॉक्स ऑफिस व्यवसाय मौखिक रूप से बहुत अधिक निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि फिल्म के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ से कम कमाई करने की उम्मीद है। वहीं गिरीश ने यह भी कहा कि अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा हो तो नंबर भी अच्छे आ सकते हैं।
‘zwigato’ भावनात्मक तत्वों से भरपूर है
Yeh raat! Out now 😇🙏https://t.co/wokhRSPGvH #zwigatoon17march @nanditadas pic.twitter.com/iVumlhbJsa
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 14, 2023
zwigato review in hindi ‘ज्विगेटो’ अपने ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में है। फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था। जिसमें इमोशनल ड्रामा के सारे एलिमेंट्स देखने को मिले. ‘ज्विगेटो’ का जीवन पर एक अलग दृष्टिकोण है, और कपिल शर्मा की लोकप्रियता को देखते हुए, फिल्म के बारे में बनाई जा रही चर्चा आशा से भरी हुई लगती है। वहीं फिल्म की टीम ने भी ज्विगेटो का जमकर प्रमोशन किया है.
zwigato में फूड डिलीवरी बॉय बने कपिल शर्मा
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ‘ज्विगेटो’ में एक फूड डिलीवरी बॉय के रोल में हैं जो देश की गिग इकॉनमी की पोल खोल देता है। जहाँ एक डिलीवरी एजेंट का जीवन रेटिंग और प्रोत्साहन की दुनिया के साथ-साथ चलता है, zwigato review in hindi वहीं यह एक श्रमिक वर्ग के व्यक्ति की कठिनाइयों और संघर्षों को भी दर्शाता है।
ये भी पढ़े एक बार फिर दिखेगा Mirzapur 3 Amazon Prime में मुन्ना का जलवा
ये भी पढ़े 17 साल बाद सामने आयी सलमान खान की बीवी, पत्नी और बेटी ने दिया बयान
‘zwigato’ इन फिल्मों को टक्कर दे रही है
zwigato review in hindi आपको बता दें कि रानी मुखर्जी स्टारर मिसेज चटर्जी वर्सेस नाउ कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगटन’ बॉक्स ऑफिस पर है। रानी की ये फिल्म आज भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके साथ ही ‘ज्विगत’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही जमी बैठी तू झूठी मैं मक्कार से भी टक्कर मिलेगी। रणबीर-श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है और 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच रही है।
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…