Karva Chauth -भेरूगढ़ जेल में सलाखों के पीछे महिला बंदियों ने किया पूजन
Karva Chauth -31 पुुरुष बंदियों की 32 महिला बंदी पत्नियों ने रखा व्रत
करवा चौथ (Karva Chauth) के दिन देश भर में पत्नियों ने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। चंद्रमा के दर्शन और पूजन के बाद ही अन्न और जल ग्रहण करेंगी। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में भी करवा चौथ का सामूहिक पूजन रखा गया। हालांकि चंद्रमा के दर्शन के पहले ही पूजन पूरा कर महिला बंदियों ने व्रत खोला।
अक्षय कुमार आएंगे उज्जैन-महाकाल मंदिर में होगी शूटिंग
उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में रविवार को करवा चौथ (Karva Chauth) के दिन 31 पुरुष बंदियों की 32 पत्नी ने एक साथ सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर करवा चौथ का पूजन किया। करवा चौथ की पूजन के लिए जेल प्रशासन द्वारा विशेष रूप से व्यवस्थाएं की गई थी। करवा चौथ की पुजा और व्रत में उन्ही बंदियों को शामिल किया गया था। जिनकी पत्नी या पति जेल में बंद है।
उज्जैन के इस गांव में होती है रावण की पूजा
एक पति की दो पत्नियां
जेल प्रशासन द्वारा महिला जेल में बंद महिला बंदियों के पतियों को एक साथ लाईन में बैठाकर करवा चौथ का पूजन करवाया। इस दौरान महिला बंदियों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा की। पूजन के बाद पुरुष बंदियों ने अपनी पत्नियों को जेल ग्रहण करवाकर व्रत खुलवाया। गौतलब है कि जेल में बंद एक बंदी की दो पत्नियों ने एक साथ पुजा की।
सैक्रिन मिलाकर बनाया टोस्ट, फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई
जेल प्रशासन ने की व्यवस्था
इस संबंध में जेल अधिकारियों ने बताया कि करवा चौथ पर महिला जेल में बंद कई महिला बंदियों ने जेल में बंद अपने पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत किया था। जानकारी मिलने पर जेल में ही सामूहिक करवा चौथ की पूजा का आयोजन किया था। जेल प्रशासन ने पूजन के लिए सभी को प्लेट, पूजा सामग्री, दीया, चलनी और गुड़ की व्यवस्था करवाई गई थी।
नियमों का किया पालन
गौरतलब है कि जेल में बंद पति और पत्नी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन द्वारा करवा चौथ पूजन का आयोजन किया गया था। व्रत और पूजन के लिए जेल प्रशासन द्वारा ही व्यवस्थाएं की गई थी। नियमों के तहत पूजन का आयोजन किया गया था। जिसके चलते चांद निकलने के पहले ही सामूहिक पूजन किया गया।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…