koo app -20 महीने में हो गए 1.5 करोड़ यूजर्स
देश के लोग कर रहे उपयोग, koo app ट्वीटर को दे रहा टक्कर
स्वदेशी ऐप koo app को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। मात्र 20 महीने के अंदर ही इस कू ऐप ने 1.5 करोड़ (15 मिलियन) का यूजर बेस बना लिया है। भारत के केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों के समर्थन से, कू ऐप पर उपयोगकतार्ओं की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। आपको बता दें कि यह एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जिसका ट्विटर भारत में सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी बन चुका है।
गूगल पिक्सल 6 सीरीज मोबाइल फोन के बेहतरीन फीचर-लाइव ट्रांसलेशन फीचर
कू ऐप koo app सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक अप्रमाया राधाकृष्ण ने बताया है कि इस साल की तीसरी तिमाही में कू ऐप के 50 लाख (50 लाख) यूजर्स थे। साथ ही अब यह ऐप भारत के अलावा अन्य देशों में भी अपने प्लान को बढ़ाएगा और वहां इस ऐप को लॉन्च करेगा। अब कू ऐप बनाने वाली कंपनी भारत में फोकस बनाए रखने के साथ-साथ जून 2022 के बाद दक्षिण पूर्व एशियाई बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
राधाकृष्ण का कहना है कि वह दक्षिण एशिया में भी प्रयोग करेंगे। हालांकि पहले इसकी शुरूआत किस देश से की जाएगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन वे निश्चित रूप से अगले साल की दूसरी छमाही में कू ऐप नए बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
बिना इंटरनेट के भेजे ईमेल, जानिए 10 इम्पोटेंट फीचर
नाइजीरिया में भी कू ऐप का इस्तेमाल हो रहा
आपको बता दें कि कू ऐप न केवल भारत में बल्कि नाइजीरिया में भी उपलब्ध है। इस स्टार्टअप ने इस साल की शुरूआत में ही वहां कदम रखा है और वहां भी इस ऐप को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। राधाकृष्ण का कहना है कि वह इस समय नाइजीरिया के सांस्कृतिक पहलुओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
जानिए दुनिया का सबसे सस्ता फोन कब होगा लॉन्च
कू ऐप को पिछले साल शुरू किया गया था
इस कू ऐप को राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने मार्च 2020 के महीने में शुरू किया था। लॉन्च के महज 18 महीनों में ऐप ने 1 करोड़ यूजर का आंकड़ा पार कर लिया था। स्वदेशी ऐप होने के कारण भारत में इस कई लोगों ने अपने मोबाइल में स्थान दिया है। जानकारों की माने तो भारत में ट्वीटर को कू ऐप तगड़ी टक्कर दे रहा है।
truecaller के महत्वपूर्ण फिचर, आएंगे आपके बहुत काम
कू ऐप गुजराती और पंजाबी भाषा में उपलब्ध
इसे 2020 के लिए गूगल प्लेस्टोर के डेली यूज के लिए पॉपुलर ऐप का नॉमिनेशन मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात संबोधन में इसका खास जिक्र किया था। जिसका परिणाम यह हुआ की फरवरी और अगस्त 2021 के बीच कू ऐप के यूजर्स तेजी से बढ़े। कू ऐप में गुजराती और पंजाबी भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। वर्तमान में केयू ऐप 8 भाषाओं हिंदी, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगु, असमिया, बांग्ला और अंग्रेजी में उपलब्ध है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…