10वीं के छात्र ने डाला जिन्दगी का आखिरी Status, जहर से मौत
- परिजनों ने लगाए युवक और युवती पर आरोप
उज्जैन। Mon-14 Sep 2020
कक्षा 10वीं के छात्र ने व्हाट्सएप पर बाय-बाय जिन्दगी लिखकर स्टेट्स जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस के अनुसार छात्र का नागदा का रहने वाला है। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया था। जहां उसकी देर रात को मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
माधवनगर पुलिस ने बताया कि नागदा की दयानंद कॉलोनी में रहने वाले कक्षा 10वीं के छात्र रोशन पिता रामचंद्र बैरागी 18 वर्ष रविवार शाम को जहर खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे नागदा के अस्पताल और उसके बाद उज्जैन में निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। जहां देर रात को इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। उक्त मामले में माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि छात्र तनाव में चल रहा था। जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल कारणों की जानकारी नहीं लग पाई है।
युवक और युवती कर रहे थे परेशान
सोमवार ने पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। मृतक की मां शोभा बैरागी ने आरोप लगाया कि रोशन को एक युवक और युवती पिछले कुछ दिनों से परेशान कर रहे थे। जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। नागदा से उज्जैन लाते समय रोशन ने मां को इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद मां ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है।
जलती चिता को बताया सुकून
छात्र की मौत के बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि छात्र ने जहर खाने से पहले अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाला था। जिसमें उसने बाय-बाय जिंदगी ओके थैंक्स माय फ्रेंड सॉरी के साथ ही श्मशान में जलती चिता का फोटो पर सुकून लिखा था। इसके अलावा उसने जहरीले पदार्थ के पाउच की फोटो लेकर व्हाट्सएप पर डाली थी।
यह भी पढे…
5 शादी करने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ा
हत्या के बाद काटकर ले गया था पैर, तीन साल बाद पकड़ाया
निगम ठेकेदार की पत्नी ने इंदौर में C21 मॉल से लगाई छलांग
ujjain-मौत के पहले ठेकेदार ने ली थी सेल्फी
Ujjain- कपास की फैक्ट्री में सनसनीखेज लूट
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…