लाखों की कार से कर रहे थे कच्ची शराब की तस्करी
मक्सी रोड पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोचा
उज्जैन। Fir-27 Nov 2020
पवांसा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद मक्सी रोड स्थित श्री सिंथेटिक के समीप बिना नंबर की टीयूवी कार को घेराबंदी कर रोका। इस दौरान दो आरोपी मौके से भाग निकले। लेकिन पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 65 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पवासा पुलिस की टीम ने गुरुवार रात को मुखबिर से मिली सूचना के बाद श्री सिंथेटिक चौराहे पर घेराबंदी की। कुछ ही देर में पुलिस को मक्सी रोड पंचकोशी मार्ग की ओर से आती हुई एक बिना नंबर की टीयूवी कार दिखाई दी। पुलिस अधिकारी तत्काल हरकत में आए और कार को रोकने का इशारा किया। अचानक सामने पुलिस को देख कर कार में सवार दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। लेकिन पुलिस ने इस दौरान कार में सवार दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर कार में से 65 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई। आरोपियों को पकड़ कर थाने लाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
ताजपुर में बनाते हैं अवैध शराब
थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वे ताजपुर में अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण करते हैं। महंगी कार में भरकर अवैध शराब को उज्जैन लाया जा रहा था। पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है कि उज्जैन में अवैध शराब की डिलीवरी किसके यहां देनी थी। गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है कि उसके खिलाफ देवास जिले के टोंक खुर्द थाने में गोवंश परिवहन सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
कार मालिक की तलाश में जुटी पुलिस
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इरशाद मेवाती साहिल बताए जा रहे हैं। जबकि मौके से पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपियों के नाम अमजद और इमरान सामने आए हैं। पुलिस की मानें तो आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई टीयूवी कार की कीमत 4 लाख रुपए है। हालांकि कार पर नंबर नहीं होने के कारण उसके मालिक के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर मालिक की पड़ताल कर रही है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त कार्रवाई में उनि. मुनेन्द्र गौतम थाना प्रभारी थाना, उनि.लक्ष्मण सिंह उईके, सउनि एमएस अलावा, प्रआर लक्ष्मणसिंह, श्रवणसिंह भदौरिया, संजय बिजापारी, नितिनसिंह, जितेन्द्र सिंह, कुन्दनसिंह, मनोज, नरेन्द्र धाकड, विशाल, शिवांगी शर्मा कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढे…
35 दिनों से फरार आरक्षक को पुलिस ने पकड़ा
पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, 5 महिला और 7 पुरूष पकड़ाए
मिल्क फूड फैक्ट्री पर पुलिस और प्रशासन का छापा
कार से आए बदमाश ले गए ढाई लाख 10 तोला सोने और चांदी के आभूषण
बेटे को बाजार भेज मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Ujjain- जयसिंहपुरा में गला रेतकर युवक की हत्या
15 रुपए की जबरन वसूली, 2 बसें जब्त- वीडियो देखें
कर्जदारों से परेशान युवक ने दीमक मारने की दवाई पी
UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
बदमाशों के साथ मिलकर लड़कियां डाल रही थी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
Ujjain-फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लाखों रुपए बरामद
जेल की बिल्डिंग से कूदा हत्या का आरोपी, मौके पर ही मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…