शराब तस्कर कालू मेडिकल को पुलिस ने दबोचा
पैसेंजर ऑटो से ले जा रहा था हजारों की अवैध शराब
उज्जैन। Tue 08 Sep 2020
उज्जैन पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है अभियान के तहत मंगलवार देर शाम को मक्सी रोड के विधायक नगर क्षेत्र में रहने वाले शराब तस्कर को पुलिस ने दबोचा। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम कालू मेडिकल बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हजारों रुपए कीमत की अवैध देसी शराब जप्त की है।
मक्सी रोड क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध रूप से देसी शराब की तस्करी और कारोबार की सूचना पुलिस को मिल रही थी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर भी सक्रिय कर रखे थे। वहीं दूसरी ओर उज्जैन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत मंगलवार शाम को पंवासा पुलिस में शराब तस्कर चंद्रशेखर उर्फ कालू मेडिकल पिता नंदकिशोर रायकवार निवासी विधायक नगर को मक्सी रोड स्थित श्री सिंथेटिक्स चौराहे के समीप से दबोचा। पुलिस के अनुसार कालू ऑटो में सवार था। उसके कब्जे से 17 पेटी देसी शराब की जप्त की गई है। जिसकी कीमत 80 हजार रुपए बताई जा रही है।
- घेराबंदी करके पकड़ा आरोपी को
पंवासा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मंगलवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालू मेडिकल अवैध शराब लेकर जाने वाला है। जिस के तत्काल बाद श्री सिंथेटिक्स चौराहे पर घेराबंदी कर हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की गई। इसी दौरान पैसेंजर ऑटो दिखाई दिया। ऑटो को रोका गया तो उसमें कालू मेडिकल दिखाई दिया। कालू मेडिकल पुलिस को बरगलाने का प्रयास कर रहा था। ऑटो की जब तलाशी ली गई तो उसमें से अवैध शराब जब तक की गई।
पौने 3 लाख का माल जप्त
गौरतलब है कि उक्त कार्रवाई में पंवासा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, एएसआई रामनाथ भारती, प्रधान आरक्षक श्रवणसिंह भदोरिया, आरक्षक विनोद ठाकुर, वीरेंद्र जाट, वीरेंद्र सिंह, दिनेश मीणा, भानु प्रताप, रवि शर्मा, धर्मेंद्र, प्रफुल्ल, संजय और विशाल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आरोपी कालू मेडिकल से जप्त अवैध शराब और ऑटो की कुल कीमत पौने 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…