लॉकडाउन: बाजार बंद सड़कों पर आवागमन चालू
तीसरे रविवार को भी शहर का बाजार पूरी तरह से बंद रहा
उज्जैन। Sun-20 Jun 2021
अनलॉक प्रक्रिया के दौरान तीसरे रविवार को भी शहर में लॉकडाउन रहा। शहर के सभी बाजार संपूर्ण रुप से बंद रहे। हालांकि सड़कों पर वाहनों का आवागमन चालू रहा। शहर के प्रमुख चौराहों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया था।
कोरोना संक्रमण के बाद राज्य शासन के निर्णय पर उज्जैन जिले में कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया था। संक्रमण की रफ्तार कम हुई तो 1 जून से गाइडलाइन के नियमों को अनलॉक के रूप में लागू किया गया। जिसके तहत शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संडे टोटल लॉकडाउन का फैसला जिला क्राइसिस कमेटी द्वारा लिया गया। संक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए अब भी जिला प्रशासन सतर्क बना हुआ है। रविवार को तीसरा संडे लॉकडाउन होने पर शहर के प्रमुख चौराहों को बैरिकेट्ड लगाकर बंद कर दिया गया था। सुबह से शहर का प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद था इस बीच आवागमन जारी बना हुआ था। शहर के दोनों बस स्टैंड से ग्रामीण क्षेत्रों की बसें यात्रियों के आने पर चलाई जा रही थी। शहरवासी भी घरों से निकल कर अपने कामों को पूरा करने में लगे हुए थे।
यह भी पढ़ें…एक दिन में लगाए जाएंगे इतने टीके, जानकर रह जाएंगे हैरान
पुलिस ने दिखाई नरमी
कोरोना कर्फ्यू और अनलॉक के प्रथम संडे लॉकडाउन पर जिस तरह की पाबंदियां लागू थी उस तरह का असर दिखाई नहीं दे रहा था। पुलिस चौराहों पर तैनात थी लेकिन किसी को रोका टोका नहीं जा रहा था। जहां लोग बिना मास्क दिखाई दे रहे थे उन्हें गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी जा रही थी। 1 जून के बाद से ही शहर के हालात धीरे-धीरे कोरोना की जंग जीतने की ओर कदम बढ़ाते दिख रहे हैं। कई दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में दाही का आंकड़ा पार नहीं किया है।
यह भी पढ़ें…नशे की लत ने रोड़ पर ला दिया इस बैंक अधिकारी को
घटते जा रहे मरीज
गौरतलब है कि 1 जून से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या घटती जा रही है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या सैकड़ा तक जा पहुंची थी वही अब केवल एक से पांच के बीच यह आंकड़ा पहुंच चुका है। शनिवार को भी पूरे जिले में एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी जो महिदपुर तहसील का निवासी था। उज्जैन, नागदा, बड़नगर, तराना, घटिया, खाचरोद में एक भी संक्रमित सामने नहीं आया था। राहत मिलती देख अब आम लोगों पर ज्यादा सख्ती नहींं की सिर्फ नियमों का पालन कर तीसरी लहर को आने से रोकने की समझाइश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें…
ऐसे फेसबुक फ्रेंड से बचके, 5 साल के बालक को ले गया उठाकर
65 साल के वृद्ध का शातिर दिमाग, दंग रह गए पुलिस अधिकारी
उज्जैन पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से पकड़ा शातिर बदमाश
चोरों ने मचाया आतंक, परिवार के लोगों को कर दिया कैद
उज्जैन के वृद्ध का दावा, शरीर पर चिपक रही लोहे की वस्तु
UJJAIN-चामुंडा माता चौराहे पर दर्दनाक हादसा
शिप्रा नदी में इसलिए कुद गया इंदौर का युवक, डूबने से हुई मौत
जुआ घर पर पुलिस की दबिश, लाखों रुपए जब्त
28 जून से इन मंदिरों में श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
नशे की लत ने उसे पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
उज्जैन में आज से बंद हुआ लेफ्ट-राइट
तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने मचाई लूट
मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी ने फांसी लगाई
बेल्ट से बालक कर रहा था स्टंट, फांसी लगने से मौत
नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने सील कर दी दुकानें
बाबा महाकाल के होंगे दर्शन…मगर यह रहेगी शर्त
UJJAIN-पुलिस नहीं पहुंचती तो लूट लेते पेट्रोल पंप
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…