उज्जैन में लगी भीषण आग, ऑटो पार्ट्स शोरूम जलकर खाक
ऑटो पार्ट्स शोरूम में लगी आग से करोड़ों का नुकसान, 4 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग बुझी
Massive fire in Ujjain उज्जैन में इंदौर गेट स्थित ऑटो पार्ट्स के तीन मंजिला शोरूम में भीषण आग लग गयी। रविवार रात 2 बजे आग लगने से शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस भीषण आगजनी में तीन करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आगजनी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 4 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।
इंदौरगेट क्षेत्र में स्थित भारत ऑटो पार्ट्स के तीन मंजिला शोरूम में रविवार रात 2 बजे भीषण आग लग गई। सुचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मचारियों को 4 घंटे से अधिक का समय आग बुझाने में लग गया। अचानक हुए घटनाक्रम से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके कारण पूरा तीन मंजिला शोरूम उसकी चपेट में आ गया था। आग से शोरूम की शटर तक लाल हो गई थी। उक्त शोरूम ऋषि इसरानी का है। जानकारी मिलने पर वह भी मौके पर पहुंच गए थे।
इस संबंध में फायर अधिकारी अजय राजपूत ने बताया कि तीन मंजिला शो रूम में संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। फायर ब्रिगेड के पास करीब ढाई बजे सूचना आई थी। जिसके बाद तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी। आग पूरे शोरूम में लगी हुई थी। उंचाई अधिक होने के कारण फायर फायटर को आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मौके पर क्रेन की सहायता से फायर फायटर को उंचाई पर ले जाया गया और उसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया गया।
करोड़ों का नुकसान-Massive fire in Ujjain
गौरतलब है कि दुकान में सभी कंपनियों की गाड़ी के पार्ट्स के साथ ही टायर, बैटरी, फाइबर, आदी रखे हुए थे। टायर और फाइबर होने के चलते आग तेज फैली और पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग को देखकर शोरूम संचालक के परिवार के लोगों घबरा गए थे। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक रूप से आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। वहीं आगजनी में करोड़ों रुपए के नुकसान की बात भी सामने आई है।
जेसीबी से हटाई शटर-Massive fire in Ujjain
आग की पलटे तेजी से शोरूम के बाहर आ रही थी। शटर खोल पाना भी मुश्किल हो रहा था। जिसके कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही थी। इसीलिए तत्काल देर रात में ही जेसीबी मशीन को लाया गया और उसकी सहायता से शोरूम का शटर तोड़ा गया। शटर हटते ही आग की लपट बाहर निकल आई। फायर फायटर को आग पर काबू पाने के लिए 18 से 20 टेंकर से अधिक पानी का उपयोग करना पड़ा। जबकि संसाधनों की कमी के कारण भी आग पर काबू पाने में देरी हुई।
मालिक का चल रहा इलाज-Massive fire in Ujjain
जानकारी के अनुसार भारत ऑटो पार्ट्स के संचालक ऋषि इसरानी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। जिसके कारण उन्हे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि स्वस्थ होने के बाद वह घर पर ही आराम कर रहे थे। शोरूम में आगजनी की जानकारी लगने पर पूरा परिवार मौके पर आ गया था। अपनी आखों के सामने शोरूम को जलता देख परिवार दुखी था। बताया जा रहा है क इस दौरान संचालक की तबीयत भी बिगड़ गई थी।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
उज्जैन में बाफना नमकीन पर जीएसटी की रेड । GST raid on Bafna Namkeen in Ujjain
महाकाल मंदिर के पीछे गिरी बिजली, पेड के हो गए दो हिस्से
अवैध कॉलोनी काटने वालों के तोड़े जाऐंगे मकान
महाकाल मंदिर के पीछे गिरी बिजली, पेड के हो गए दो हिस्से
‘दबंग फेम बॉलीवुड राइटर डायरेक्टर दिलीप शुक्ला नई शार्ट फिल्म होगी महाकाल डायरी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…