मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी ने फांसी लगाई
-पिता से घर पर अपने निर्माणधीन मकान पर पहुंचा और कर ली आत्महत्या
आगर रोड स्थित शिवांश सिटी के एक निर्माणधीन मकान के पिलर से रस्सी का फंदा बांध कर सफाई कर्मचारी ने फांसी लगा ली। सुबह लोगों ने शव लटा हुआ देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
उज्जैन। Wed-09 Jun 2021
मेडिकल कॉलेज के एक सफाई कर्मचारी ने मंगलवार देर रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह लोगों ने उसका शव फंदे पर लटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच के लिए एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ को मौके पर बुलाया।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह आगर रोड स्थित शिवांश सिटी स्थित एक मकान के बाहर छत के पिलर से एक युवक ने फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ मौके पर जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी लग गई थी। लोगों ने मृतक की शिनाख्ती सत्यनारायण पिता रामू सोलंकी 28 साल के रूप में की। वह इसी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी और बच्चे भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा।
पिता के घर से आया था उज्जैन
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि सत्यनारायण आरर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी था। वह शिवांश सिटी में किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। कोरोना कर्फ्यू के पहले से ही वह इंदौर के समीप सिमरोल स्थित अपने पिता के घर पर रह रहा था। मंगलवार रात को वह पिता के घर से उज्जैन आया। शाम को वह सीधे अपने निर्माणधीन मकान पर पहुंचा और रात के समय फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। मृतक के पास से सुसाईड नोट मिला है। जिसमें मात्र 2 लाइन लिखी है जिसमें उसने लिखा है कि जब मैं ही नहीं रहूंगा तो कोर्ट केस का क्या होगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। संभवतः इसी के चलते उसने आत्महत्या की होगी।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…