अधेड़ को मारकर बकरी के साथ जमीन में गाड़ा, आरोपी गिरफ्तार
बकरी चोरी की शंका में अधेड़ को मारकर जेसीबी से गड्डा खोदा और गाड़ दिया
उज्जैन से तकरीबन 50 किलो मीटर दूर ग्राम रूपाखेड़ी में दिल दहला देने वाली घटना हो गई। दो आरोपियों ने एक अधेड़ को मारकर बकरी के साथ जमीन में गाड़ दिया।
बकरी चोरी की शंका में दो आरोपियों ने रूपाखेड़ी में एक अधेड़ की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को खेत में जेसीबी से गड्डा खोदकर गाड़ भी दिया। मृतक के परिजनों ने माकड़ोन थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। मृतक को आखरी बार आरोपी के खेत पर देखा गया था। पुलिस को शंका थी इसलिए उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपनो जुर्म कबुल कर लिया। पुलिस ने शनिवार रात में ही जेसीबी से गड्डा खोद कर शव को बाहर निकाला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।
यह भी पढ़े…ब्लैकमेलर भाजपा नेता गिरफ्तार, 2 माह से था फरार
एसडीओपी राजाराम आवास्या ने बताया कि माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम चिरड़ी निवासी राजाराम पिता कालूसिंह मोगिया उम्र 55 वर्ष ने चार दिन पूर्व ग्राम रूपाखेड़ी में रमेश पिता प्रेमसिंह की बकरी का बच्चा चुरा लिया था। जिस पर रमेश व उसके साडू सरदार पिता भेरूजी 45 साल ने मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने उसके राजाराम के शव को बकरी के बच्चे के साथ ही घर के समीप ही खेत में जेसीबी से गड्डा खुदवाकर उसमें गाड़ दिया। घटना 21 दिसंबर की बताई जा रही है।
यह भी पढ़े…
- गोली मारकर देवर ने कर दी भाभी की हत्या फिर कर ली आत्महत्या
- सुसाइड से पहले फेसबुक लाइव पर कहा लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना
- मौत बनकर दौड़ रहे डम्पर, बाइक सवार को रौंदा
पत्नी ने दर्ज करवाई गुमशुदगी
21 दिसंबर के बाद से ही राजाराम लापता था। जिसके चलते उसकी पत्नी गंगाबाई ने माकड़ोन थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि रमेश ने हत्या कर शव गाड़ दिया है। इस पर पुलिस ने शनिवार को रमेश व उसके साडूू सरदार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कबूल कर लिया। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उन्होने शव को गाड़ दिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर गड्डा खुदवाकर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मौके से बकरी के बच्चे का शव भी मिला है।
यह भी पढ़े…
- नानाखेड़ा स्टेडियम में पानी से भरे ड्रम में मिली वृद्ध की लाश
- सूदखोरों पर कमर तोड़ कार्रवाई-सालों से वसूल रहे थे बेहिसाब ब्याज
- वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन, जमीन पर गिरने से हुई घायल
बकरी का शव भी मिला
शनिवार रात में जानकारी मिलने के बाद मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ और माकड़ोन पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अधिकारियोंन जब जेसीबी सहायता से गड्डा खोद कर शव को बाहर निकाला तो उसके साथ बकरी का शव भी बाहर निकल आया। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव से दुर्गंध आने पर लोगों को बरगलाया जा सके की जो दुर्गंध आ रही है वह बकरी के शव की है। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के केस दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…