मैजिक और ऑटो चालक ने चुराई 8 लाख की कार
-जीपीएस की सहायता से दोनों आरोपियों को भोपाल में पकड़ा
उज्जैन। Tue-22 Sep 2020
फोरलेन स्थित सीएचएल अस्पताल के सामने से सोमवार सुबह 4 बजे अज्ञात बदमाश 8 लाख रुपए कीमत की कार चुराकर ले गए। कार में जीपीएस लगा होने के कारण आरोपियों को भोपाल में पुलिस ने दबोच लिया। जहां से पुलिस आरोपियों को पकड़कर उज्जैन लेकर आई।
नीलगंगा थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि श्याम पिता नानुराम मालवीय निवासी लोहे का पुल विकास गर्ग की कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 5244 चलाता है। सोमवार सुबह 4 बजे वह किसी काम से सीएचएल अस्पताल गया था। जहां पर उसने सर्विस रोड़ पर कार खड़ी कर दी। इसके बाद वह अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब वह लौट कर आया तो देखा की कार गायब है। उसने तुंरत नीलगंगा थाने को इसी सूचना दी। जानकारी मिलने पर विकास गर्ग भी मौके पर पहुंंच गया। उसने पुलिस को बताया की कार में जीपीएस लगा हुआ है। जिसकी सहायता से पुलिस लगातार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर रही थी।
वीडियो देखें
भोपाल पुलिस को दी सूचना
कार चोरी करने के बाद आरोपी देवास होते हुए भोपाल की ओर भाग रहे थे। जीपीएस पर लगातार उनकी लोकेशन मिलती जा रही थी। जिहाजा नीलगंगा पुलिस ने भोपाल पुलिस को इसकी सूचना दी। भोपाल के गुनगा थाना पुलिस ने घेराबंदी कर कार सहित आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। जानकारी मिलने के बाद नीलगंगा थाने के एसआई प्रवीण पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर उज्जैन लेकर पहुंचे।
नशे की लत के चले की वारदात
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अमजद खान निवासी फाजलपुरा मैजिक चालक है। वहीं रवि पिता अन्नू लाल शर्मा निवासी गुनगा भोपाल ऑटो चालक है। दोनों नशीले पदार्थ का सेवन करते है। नशे की लत के कारण दोनों अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते है। घटना वाले दिन भी उन्हे सीएचएल अस्पताल के बाहर कार खड़ी मिली तो उन्होने उसे चुरा लिया। उन्हे इस बात की जानकारी नहीं थी, कि कार में जीपीएस लगा हुआ है।
यह भी पढे…
उज्जैन- संकट में है थाना, रक्षा करेंगे संकट मोचन हनुमान
ujjain-एक हजार लोगों को भेजा जाएगा अस्थाई जेल
Indore-पानी से भरी बाल्टी में डूबी गई दो साल की मासूम
मरीज की मौत के बाद, डॉक्टरों के साथ की मारपीट
ujjain-स्कूल खुलेंगे, लेकिन नहीं लगेंगी क्लासेस
टीआई बने सिंघम, पूर्व पार्षद ने धक्का दिया तो मारा पंजा, वीडियो देखें
ujjain-उफनती शिप्रा नदी में एक ही परिवार के 5 लोग गिरे, वीडियो देखें
दुकानदारों को ठगने का नया तरिका लाए बदमाश
ujjain-CBI अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने ठगे सोने आभूषण
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…