Ujjain-लाखों की अवैध शराब के साथ तीन तस्कर पकड़ाए
चिंतामन पुलिस ने धरम बड़ला के समीप से पकड़ी शराब से भरी हुई पिकअप
उज्जैन। Wed-30 Sep 2020
उज्जैन की चिंतामन पुलिस ने बुधवार रात को धरम बड़ला के समीप मुखबिर से मिली सूचना के बाद सफेद रंग की पिकअप को घेराबंदी के बाद रोका। तलाशी लेने के बाद पुलिस को पिक अप वाहन से देसी शराब की अवैध पेटी मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
बुधवार रात को बड़नगर रोड स्थित धरम बडला से ग्राम रत्ना खेड़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर चिंतामन थाना प्रभारी महेंद्र मकाश्रे और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक पिकअप वाहन में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन एमपी 42 जी 1590 को रोका। तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें सवार दो युवक दिखाई दिए। पुलिस ने जब वाहन की त्रिपाल हटाई तो उसमें एक अन्य युवक छुपा हुआ बैठा था। तथा वाहन में शराब की अवैध पेटी भरी पड़ी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
लगी हुई थी आबकारी विभाग की सील
पुलिस का कहना है कि जब तक किए गए वाहन से बरामद की गई अवैध शराब की 90 पेटियां तथा उसमें रखी शराब की बोतल पर आबकारी विभाग की सील लगी हुई है। आरोपियों के नाम जितेंद्र पिता रामप्रसाद सिंह राजपूत निवासी ग्राम बिशनखेड़ी तराना, राजेंद्र पिता पोप सिंह राजपूत और जितेंद्र पिता मेहरबान सिंह राजपूत दोनों निवासी ग्राम आक्या लिमबया है। पुलिस का कहना है कि जब तक की गई शराब की कीमत 3 लाख 37 हजार 500 रुपए है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…