दिग्विजयसिंह के मिर्ची बाबा की हो गई पिटाई, टांगाटोली कर ले गई पुलिस
-सीएम का पुतला दहन करने जा रहे थे मिर्ची बाबा, बदमाशों ने गाड़ी रौक कर किया हमाल
दिग्विजय सिंह को मिर्ची यज्ञ कर लोकसभा का चुनाव जिताने का दावा करने वाले मिर्ची बाबा खुद को बचाने में सफल नहीं हो सके। मुरैना में कुछ बदमाशों ने बाबा की पिटाई कर दी। जिसके बाद बाबा ने फुट-फुट कर पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया। मिर्ची बाबा पर पिछले एक साल में आधा दर्जन से अधिक हमले हो चुके है।
बाबा के साथ चेले भी पीटाए
बताया जा रहा है कि मिर्ची बाबा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन करने के लिए ग्वालियर से मुरैना जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मुरैना बैरियर चौराहे पर पुल पार करते ही उनकी गाड़ी को कुछ लोगों ने रोक लिया। गाड़ी रूकते ही लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बाबा को बचाने आए उनके चेलों के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें एक शिष्य को गंभीर चोट भी आई है। घटना के बाद बाबा और उनके शिष्य बूरी तहर से घबरा गए थे। बाबा की मुश्बित यहीं खत्म नहीं हुई।
यह भी पढ़े…
गुड न्यूज़-उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलते ही आएगा मैसेज
MP में निजी वाहनों पर टोल टैक्स माफ, वाहन मालिकों के लिए गुड न्यूज़
बारात लेकर जा रहे पुलिस जवान को घोड़ी से उतारा, दूसरी बार निकाली बारात
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के सामने रो दिए बाबा
रास्ता रोक कर गाड़ी में हुई मिर्ची बाबा और उनके चेलों के साथ हुई मारपीट के बाद बाबा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के घर पहुंचे। दीपक शर्मा को देखकर बाबा का दर्द फुट पड़ा और उनके आंसु निकल पड़े। यहां पर बाबा ने रोते हुए कहा की मुरैना हाईवे पर गुंडों ने मेरी गाड़ी रोक ली। पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की। वहां कुछ लोगों ने बचा लिया। मारपीट की बीच मेरे तीन फोन भी ले गए। हमले मेें एक बच्चे की आंख फूट गई है।
मिर्ची बाबा को टांगाटोली कर ले गई पुलिस
गाड़ी रोक कर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट से मिर्ची बाबा बहुत अधिक आहत हो गए। हमले के बाद उन्होने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हाईवे पर चक्काजाम करने के लिए जाने लगे। यह देखकर पुलिस ने पहले उन्हे समझाने का प्रयास किया। लेकिन बाबा जब नहीं माने तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हे टांगाटोली करके गाड़ी में डाला और अपने साथ ले गई। जिलाध्यक्षक ने बताया कि बाबा को सिविल लाइन थाना पुलिस लेकर गई है। लेकिन वह कहां पर है इसकी जानकारी उन्हे भी नहीं है। जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा का आरोप है कि यह भाजपाइयों का काम है। फिलहाल इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़े…PF पर देना होगा टैक्स | कर के दायरे में सरकारी कर्मचारियों की भविष्य निधि
मिर्ची बाबा हो चुके है हमले
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजयसिंह और कमलनाथ को विजयश्री जिलाने का दावा करने के बाद से ही बाबा विवादों में घीर गए थे। मिर्ची बाबा पर 6 दिसंबर 2021 को ग्वालियर में हमला हुआ था। स्वामी वैराग्य नंद उर्फ मिर्ची बाबा रात के समय आदित्यपुरम के पास शनिचरा मंदिर से लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने बाबा की कार को घेरकर लाठी-डंडों से हमला किया था। कार पर पथराव के कारण बाबा को हल्की चोट भी आ गई थी। इसी प्रकार अगस्त 2021 में भी बाबा पर जरेरुआ कला में मिर्ची बाबा ने भागकर अपनी जान बचाई थी। घटना के समय बाबा आश्रम जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी कार रोककर जानलेवा हमला किया।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…