Ujjain-किसके लिए विधायक महेश परमार ने मांगा वीरता पुरस्कार
25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
उज्जैन। Thu-25 Feb 2021
उज्जैन जिले के तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा वीरता पुरस्कार की मांग की है। विधायक ने यह मांग तैराक पंकज चावड़ा के लिए की है। बुधवार को नदी में डूब रहे दो लोगों को बचाने के दौरान पंकज चावड़ा की डूबने से मौत हो गई थी। तैराक संगठनों द्वारा भी पंकज चावड़ा की आर्थिक सहायता की मांग को लेकर धरना दिया गया है।
UJJAIN-ढाई माह के विवाह का अंत, विवाहिता की संदिग्ध मौत
बुधवार को शिप्रा नदी स्थित राम घाट पर श्रद्धालुओं को नदी में डूबते हुए देख जयसिंहपुरा निवासी पंकज उसे गंभीर चावड़ा ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगा दी थी। इस दौरान गहराई में डूब जाने से पंकज की भी मौत हो गई थी। पंकज चावड़ा की मौत के बाद लगातार यह मांग उठ रही है कि प्रदेश सरकार उसे आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाते हुए सम्मानित करें। गुरुवार को विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक पत्र लिखकर तैराक पंकज चावड़ा को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार, 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
सभी को नमस्कार ! मेरे चैनल “थिंग्स आई लव टू” में आपका स्वागत है इसलिए आज मैंने बेकार प्लास्टिक यार्न से एक अद्भुत डोर मेट (baithne ke aasan) बनाया है। गाँव की शैली आसन जो आपके घर में एक अच्छा रूप जोड़ते हैं। इसे एक बार आज़माएं और शेयर लाइक और कमेंट करना ना भूलें »हमारे अगले वीडियो की सूचना पाने के लिए घंटी आइकन को दबाएं:
श्रद्धा भारती- देखने के लिए धन्यवाद
रामघाट पर धरना
गुरुवार सुबह मां शिप्रा तैराक दल के सदस्यों द्वारा शिप्रा नदी स्थित राम घाट पर धरना दिया गया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पंकज चावड़ा को शहीद का दर्जा देने की मांग, परिवार को आर्थिक सहायता तथा एक सरकारी नौकरी देने की मांग की। सदस्यों का कहना था कि साल 2002 से पंकज राम घाट पर अपनी सेवाएं दे रहा था। इसके अलावा वह घाट पर श्रद्धालुओं के फोटो भी लेता था। इस दौरान उसने कई लोगों को सदस्यों का कहना था।
खुद की इज्जत बचाने के लिए शौकीन छोटे ठाकुर को उतारा मौत के घाट
बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को लूटा
एंबुलेंस की हो व्यवस्था
गौरतलब है कि शिप्रा नदी स्नान के लिए देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं। गहराई का अंदाजा ना होने पर कई बार श्रद्धालु गहरे पानी में उतर जाते हैं। जिससे उनकी डूबने से मौत हो जाती है। कई बार गोताखोरों द्वारा डूब रहे लोगों को बाहर निकाल लिया जाता है। लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है। तेरा दल की मांग है कि घाट पर ही एंबुलेंस तथा ऑक्सीजन मार्क्स की व्यवस्था की जाए।
VIDEO-पेट्रोल पंप बंद करवाने पहुंचे कांग्रेसियों से CSP और TI की हुई कहासुनी
यह था मामला…
बुधवार को महाराष्ट्र निवासी हरीश अपने परिवार के साथ महाकाल दर्शन के लिए आए थे। साथ में औरंगाबाद निवासी मामी मंगलाबाई थी। शिप्रा नदी में स्नान के दौरान मंगलाबाई का पैर फिसला और वह नदी में डूबने लगी। चीख सूनकर हरीश ने नदी में छलांग लगा दी। लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। इसलिए दोनों डूबने लगे। यह देख घाट पर मौजूद तैराक पंकज चावड़ा उर्फ गंभीर दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। उसने मंगलाबाई को तो बचा लिया। लेकिन हरीश को बचाने के दौरान वह भी गहरे पानी में चला गया। जिससे की मौत हो गई थी।
VIDEO-कलेक्टर ने कोरे कागज पर लिख कर दिया तब छोड़ा किन्नरों ने रास्ता
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…