Moto G51 5G Smartphone -सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 30 घंटे का बैटरी बैकअप
Moto G51 5G Smartphone, 16 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिये खरीद सकते है
आज Moto G51 5G Smartphone को भारत में कम्पनी ने लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल देश में कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी एक्सपीरिएंस के लिए 12 ग्लोबल 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। मोटो G51 5G भी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480+SoC पर चलता है। मोटो G51 स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है और जिसमे पीछे की ओर तीन कैमरे दिये गए हैं। देश में मोटो G51 5G का मुकाबला रेडमी नोट 10T (14,999 रुपए) और रियलमी नार्जो 30 5G(17,099) से हो सकता है।
यह भी पढ़े… 10 दिनों बाद शुरू होगी Ola Electric Scooter की होम डिलीवरी
Moto G51 5G Smartphone की देश में कीमत
Moto G51 5G Smartphone की भारत में कीमत 14,999 रुपए तय की गई है और यह केवल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और इंडिगो ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन को 16 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिए ख़रीदा जा सकता है। पिछले महीने ही मोटो G51 5G को यूरोप में 229.99 यूरो (लगभग 19,700 रुपए) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़े…
- Linkedin App हिन्दी में भी, नौकरी पाना होगा आसान, नहीं रहेगी कोई बाधा
- बाउंस इन्फिनिटी E1 ई स्कूटर बिना चार्ज किये दौड़ेगा सड़क पर, 499 में करें बुकिंग
- Reliance Jio recharge plans । आज से जिओ का रिचार्ज करना हुआ महंगा
मोटो G51 स्पेसिफिकेशंस
- मोटो G51 डुअल-सिम (नैनो) मोटो G51 5G एंड्रॉयड 11 पर My UX पर चलता है और इसमें 6.8-इंच का फुल HD+ (1080 x 2,400 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
- मोटो G51 फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+SoC है, जो 4GB रैम के साथ आता है।
- मोटो G51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, साथ ही डेप्थ शूटर और मैक्रो शूटर 2-मेगापिक्सल का है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो G51 5G में फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.2 लेंस मिलता है।
- मोटो G51 5G 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, WiFi 802.11AC, ब्लूटूथ V5.1, GPS, FM रेडियो, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
- मोटोरोला ने मोटो G51 5G को 5,000mAh की बैटरी के साथ 20W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ पैक किया है। इस दमदार बैटरी की मदद से फोन 30 घंटे ज्यादा का बैटरी बैकअप देता है। फोन की कुल साइज 170.47×76.54×9.13mm और वजन 208 ग्राम का है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…