मप्र तड़का

MP Budget Update कर्मचारियों के लिए गुड़ न्यूज़, 13 हजार टीचर्स और 6 हजार आरक्षकों की भर्ती होगी

MP Budget Update उज्जैन, शाजापुर, सागर में लगेंगे सोलर प्लांट-फिर से शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना

MP Budget Update कर्मचारियों के लिए गुड़ न्यूज़, 13 हजार टीचर्स और 6 हजार आरक्षकों की भर्ती होगी, फिर से शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना लगेंगे सोलर प्लांट

MP Budget Update विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश विधानसभा में 2022-23 (MP Budget) का बजट पेश किया. यह उनका दूसरा बजट था, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़े ऐलान किए गए। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) को 11 फीसदी बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया है. इससे 7.5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।

13 हजार नए शिक्षकों की भर्ती का ऐलान

MP Budget Update शिक्षा पर फोकस करते हुए 13 हजार नए शिक्षकों की भर्ती का भी ऐलान किया गया है. एमबीबीएस सीटों की संख्या 2035 से बढ़ाकर 3250 की जाएगी यानी कुल 1215 सीटों में इजाफा होगा। नर्सिंग सीटों को 50 से बढ़ाकर 320 किया जाएगा। गृह विभाग में 6 हजार कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। बजट की खास बात यह है कि इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है. न ही टैक्स बढ़ाने का कोई प्रस्ताव है। कुल बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ है। इसमें 55 हजार 111 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा है।

यह भी पढ़े…

MP Budget Update खास बात यह है कि राज्य में पहली बार बाल बजट भी पेश किया गया था, लेकिन इसे अलग से नहीं लाया गया. चाइल्ड बजट 27 हजार 792 करोड़ है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में इसका जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसके तहत 12 साल से कम उम्र के बच्चों को सुविधाएं दी जाएंगी. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि राज्य में पुरानी पेंशन लागू करने का विचार नहीं है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि फिलहाल जो पेंशन योजना लागू है, उसमें कुछ और संशोधन कर सकते हैं.

ये भी पढ़े  Indore News पुलिसवाले ने सेक्स करने के लिए होटल में बुलाया तो निकली पत्नी-इंदौर में 'अय्याश' पुलिस वाले की करतूत

सीएम बोले- भाषण होने दो, जनता सुनना चाहती है

बजट शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया. वित्त मंत्री की आवाज को हलचल में दबा दिया गया था। वह उनका भाषण पढ़ते रहे और विपक्ष हंगामा करता रहा। बजट भाषण के बीच में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा बोलते रहे। असांडी के सामने भी कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी की। कांग्रेस ने कहा कि एक साल में साढ़े पांच लाख बेरोजगार हो गए। यह बजट क्या है? बिजली बिल पर आपको जेल में डालने का काम कर रहा है। किसान परेशान हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बजट भाषण होने दीजिए। लोग सुनना चाहते हैं। नहीं तो कांग्रेस की छवि खराब होगी। बजट के बाद जितना हो सके विरोध करें।

सदस्यों ने हेडफोन उतारकर कॉपी में बजट देखा

कांग्रेस के हंगामे के बीच मंत्री और विधायक भी बजट भाषण नहीं सुन सके. सदस्यों ने हेडफोन उतार दिए। देखिए बजट भाषण की कॉपी। वित्त मंत्री के ठीक पीछे बैठे बिसाहूलाल को भी उनकी आवाज सुनाई नहीं दी। वह बजट कॉपी देखता रहा। कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ सीट पर बैठ गए। उन्होंने एक दिन पहले ही कहा था कि सदन की गरिमा बनी रहनी चाहिए.

बजट में किसे क्या मिला…

सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 20 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया है. इससे साढ़े सात लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। 13000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। गृह विभाग में 6 हजार कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। एमबीबीएस की सीटें 2035 से बढ़ाकर 3250 की जाएंगी। यानी कुल 1215 सीटों की बढ़ोतरी होगी। नर्सिंग में 50 सीटें बढ़ाकर 320 की जाएंगी। इस साल कोई नया टैक्स नहीं लगेगा। न ही टैक्स बढ़ाने का कोई प्रस्ताव है। बाल बजट के लिए 27 हजार 792 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़े  संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, राज्य सरकार जल्द करेगी घोषणा

उज्जैन में लगेंगे सोलर प्लांट

भोपाल, इंदौर, जबलपुर में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। भोपाल के बगरोड़ और बेरसिया में उद्योग पार्क स्थापित किए जाएंगे। खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी। आदिवासी विकास निगम बनेगा। गायों की सेवा के लिए नई योजना शुरू की जाएगी। बुरहानपुर जिले के हर घर में नल-जल की सुविधा मिल रही है. यह पहला जिला बन गया है। एससी वित्त विकास निगम के लिए 40 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है। सागर, शाजापुर, उज्जैन में लगेंगे सोलर प्लांट बागवानी फसलों के लिए एक लाख मीट्रिक टन भंडारण क्षमता विकसित की जाएगी।

डोर टू डोर मिलेगी पशु चिकित्सा सेवा

दुग्ध उत्पादन योजना शुरू होगी। इसके लिए 1050 करोड़ का प्रावधान है। राज्य में डोर टू डोर पशु चिकित्सा सेवा शुरू होगी। मत्स्य पालन क्षेत्र में रोजगार की संभावना है। मुख्यमंत्री मत्स्य पालन योजना शुरू होगी। इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है। एससी-एसटी व ओबीसी महिलाओं के स्वरोजगार के लिए भी कार्य किया जा रहा है। यह कार्य स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्हें 2000 करोड़ रुपये का क्रेडिट दिया जाएगा। 31 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।

फिर से शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना

महाकाल मंदिर के लिए होगा जमीन का आरक्षण, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की जाएगी। बिजली बिल पर 25,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान। ग्रामीण और शहरी जल जीवन मिशन के लिए 6300 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। वर्ष 2025 तक सिंचाई क्षमता को बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की ओंकारेश्वर और वेदांतपीठ में आदि शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा के लिए 370 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़े  MP पुलिस कर्मियों के लिए मामा ने खोला खजाना, अब मिलेंगे बढ़े हुए भत्ते

WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
बिदाई सीजन 2 उल्लू वेब सीरीज 2023 भारत में स्पीड ट्विन 900 और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 बाइक लॉन्च नाना बन गए अजय देवगन, Ishita Dutta ने बेटे को जन्‍म दिया सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खबर

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.