उज्जैन तड़का

सड़कों पर झाडू लेकर निकले सांसद, आईएएस ने उठाया कचरा

- स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन के नंबर वन लाने के लिए किया श्रमदान

उज्जैन। Sun-31 jan 2021

उज्जैन की सड़कों पर रविवार को सांसद अनिल फिरोजिया झाडू लेकर निकल पडे। जहां कचरा देखा वहां सफाई भी की। इस दौरान आईएएस निगमायुक्त ने भी सड़कों से कचरा उठाया कर श्रमदान किया। नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उज्जैन को पुन: प्रथम स्थान दिलाने एवं 7 स्टार रेटिंग दिलाने हेतु हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में निगम द्वारा रविवार को सुबह श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

रविवार सुबह 8 बजे से पुलिस कंट्रोल रूम से शहीद पार्क तक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सांसद अनिल फिरोजिया और निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने अपने हाथों में झाडू थामी और सड़कों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों के साथ ही सांसद एवं आयुक्त द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम से घास मंडी होते हुए शहीद पार्क तक सड़को की सफाई करते हुए कचरा एकत्रित किया गया। वहीं फावड़ा लेकर नालियों में जमा पॉलिथीन इत्यादि कचरा निकाल कर उसकी भी सफाई की गई।

Video-गलत जानकारी-सैकड़ों महिला दशहरा मैदान पहुंची, हुआ हंगामा

Video-कैटरिंग का सामान ले जा रही आयशर पलटी, 8 वेटर घायल

sansad

वाहन में डाले कचरा

इसी दौरान शहरवासियों ने भी इस बार शहर को स्वच्छता में नंबर वन और 7 स्टार रैकिंग में शामिल करने की शपथ ली। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आरंभ किए गए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ अनिल फिरोजिया द्वारा एवं आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा हस्ताक्षर कर किया गया था। सांसद फिरोजिया ने नागरिकों से अपील की है कि नगर निगम द्वारा कचरा कलेक्शन वाहनों कचरा डालें जिससे कचरा निगम द्वारा संचालित प्रोसेसिंग प्लांट में पृथक पृथक पहुंच सके।

ये भी पढ़े  ujjain-कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक जेल की सजा

एसपी बंगले के सामने लूट-चाकू से काट कर छात्रा का बैग ले गए बदमाश

Ujjain-जीवाजीगंज थाने के सामने सूने मकान में चोरी

Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव

IAS

अपना योगदान दूंगा

सांसद ने कहा कि जिस तरह हम सभी ने मिलकर कोरोनावायरस का सामना किया है उसी तरह हम सभी को मिलकर ही उज्जैन शहर को पुन: स्वच्छता में नंबर वन बनाना है। हमें प्रयास करना है कि हम जहां रहे, जहां जाएं वहां स्वच्छता बनाए रखें तथा आसपास के नागरिकों एवं रहवासियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित करें। आपने कहा कि मैं स्वयं भी हर शनिवार- रविवार निगम के सफाई अभियान का हिस्सा बनकर शहर की सफाई व्यवस्था में एवं जन जागरूकता में अपना योगदान दूंगा।

MP

स्वच्छता में नंबर वन

निगमायुक्त आयुक्त क्षितिज सिंघल ने कहा कि यह श्रमदान आयोजन जन जागरूकता का एक उदाहरण है। हमें यह प्रयास करना है कि हम जहां निवास करते हैं, जहां रहते हैं वहां भी हमें इसी प्रकार साफ सफाई रखना है, हमें नागरिकों को स्वच्छता के प्रति करना है जिससे हमारा शहर इस सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। वहीं निगम की पूरी टीम द्वारा लगातार स्वच्छता को लेकर मेहनत की जा रही है, जिसमें शहरवासियों की अहम भूमिका है। आने वाले समय में शहर को स्वच्छता में नंबर वन का खिताब दिलवाना है।

रिश्वतखोर सचिव को 4 साल की कठोर सजा, 20 हजार का अर्थदण्ड

उज्जैन में लोक अदालत-सैनिक की पत्नी को 75 लाख का क्लेम

ये भी पढ़े  Ujjain: महाकाल की चौथी सवारी आज, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर-Video

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
बिदाई सीजन 2 उल्लू वेब सीरीज 2023 भारत में स्पीड ट्विन 900 और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 बाइक लॉन्च नाना बन गए अजय देवगन, Ishita Dutta ने बेटे को जन्‍म दिया सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खबर

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.