सांसद फिरोजिया भी डरते है इस सड़क पर जाने से, जाने क्या है वजह
उज्जैन-झालावाड़ मार्ग को फोरलेन करने के लिए सांसद फिरोजिया ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
उज्जैन। Tue-23 Mar 2021
उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया भी जब आगर रोड से गुजरते है तो भगवान से प्रार्थना करते है। कहीं उनके साथ भी कोई अनहोनी न हो जाए और वह सुरक्षित तरीके से अपनी यात्रा पूरी कर ले। उन्होने यह बयान लोकसभा में दिया और उज्जैन झालावाड़ा मार्ग को फोरलेन किए जाने की जोरदार मांग की।
दरअसल उज्जैन-आलोट सांसद फिरोजिया ने सोमवार को लोकसभा सत्र में उज्जैन-झालावाड़ फोर लेने की स्वीकृति की मांग सड़क मंत्री के समक्ष रखते हुए बताया कि उज्जैन-झालावाड़ सड़क मार्ग की हालात कॉफी जर्जर हो चुकी है। वे खुद जब अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे के लिए जाते है तो वे खुद सड़को की हालात को देखकर भयभीत हो जाते है। सांसद ने सदन को बताया कि अब तक इस सड़क के कारण कई घरों के चिराग बुझ गए हैं। आए दिन उक्त सड़क पर हादसे होते है।
Ujjain-गुजरात से पकड़ाए लूट के आरोपी, खरीदार को भी दबोचा
टू लेन के बजाए हो फोर लेन
गौरतलब है कि पूर्व में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने उज्जैन-झालावाड़ा सड़क को टू-लेन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। लेकिन सांसद फिरोजिया ने संसदीय क्षेत्र के निवासियो को लाभ पहुंचाने व लगातार बढ़ रही दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए उक्त मार्ग को अब टू-लेन के बजाए फोरलेन में बदलने की मांग सड़क मंत्री से की। राजस्थान की ओर जाने वाले अधिकांश भारी वाहन इसी मार्ग से जाते है। मार्ग सकरा होने के कारण अक्सर हादसे भी होते है।
जिला अस्पताल में डॉक्टर से हाथापाई पुलिस अधिकारी से भी किया विवाद
प्रतिदिन होते है हादसे
लोकसभा सत्र में जानकारी देते हुए सांसद ने बताया कि जब में 2016 में विधायक था। जब भी मैंने विधानसभा में उक्त सड़क की जर्जर हालात को देखते हुए मंत्री जी से प्रश्न पूछा था। जिसके जवाब के आंकडेÞ चौका देने वाले थे। आंकड़ो के अनुसार 2016 में 700 व्यक्ति उज्जैन झालावाड़ रोड़ पर दुर्घटना में घायल हो काल के ग्रास समा गये थे।
वर्तमान की 2021 की हालात तक लगातार दुर्घटना में जान गवा देने वाले व्यक्तियो के आंकड़ो में इजाफा हो रहा है। उज्जैन को सिंहस्थ का प्रमुख केंद बताते हुए सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का भी यही सपना है कि भारत मैं सड़क दुर्घटना कम हो इसलिए मंत्री से मांग है कि फोर लेन सड़क स्वीकृति प्रदान की जाए।\
UJJAIN-रुई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
पुलिस का सामाजिक सरोकार, बस्ती में बांटे मास्क
UJJAIN-रुई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
UJJAIN-यूडीए कर्मचारी ने खुद को मारी गोली
महाकाल मंदिर में कोरोना नियमों की अनदेखी
Ujjain-आत्महत्या से पहले शेयर किया मौत का आखरी स्टेटस
Ujjain-अपने ही परिचत ने लगाया लाखों का चूना
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…