MP NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार ने युवक को मारी टक्कर, हादसे का वीडियो वायरल
Digvijay Singh Car Hits Bike | टक्कर के बाद युवक उछलकर खंभे से जा टकराया, पुलिस ने केस दर्ज कर कार जब्त की
Digvijay Singh Car Hits Bike | पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार से टक्कर के बाद युवक उछलकर खंभे से जा टकराया। कार रुकते ही दिग्विजय सिंह कार से नीचे उतरे और घायल युवक को जीरापुर अस्पताल भिजवाया। थोड़ी देर बात दिग्विजय सिंह खुद युवक से मिलने जीरापुर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Digvijay Singh Car Hits Bike
राजगढ़ के जीरापुर दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर । बाइक सवार घायल । pic.twitter.com/u1qSNswdJs
— MANISH SONI (@manishnews20) March 9, 2023
ये भी पढ़े चलती ट्रेन से बच्चे को लेकर कूदी महिला- वीडियो देखें
ये भी पढ़े प्रोफेसर के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस
Digvijay Singh Car Hits Bike घटना को लेकर मीडिया से बात करते समय दिग्विजय सिंह ने बताया कि ये घटना जीरापुर की है, लेकिन ईश्वर की कृपा से युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी है। उसे इलाज के लिए भोपाल भेज दिया गया है और उसका पूरा इलाज वह खुद करवाएंगे। घटना को लेकर उन्होंने बताया कि हम धीरे-धीरे जा रहे थे भीड़ काफी थी। उसी दौरान बाइक वाला अचानक से गाड़ी के सामने आ गया। उसको अस्पताल भिजवा दिया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह घायल के इलाज की पूरी व्यवस्था करेंगे।
अचानक सामने आ गया बाइक सवार
Digvijay Singh Car Hits Bike दरअसल, गुरुवार को एक दिन के दौरे पर दिग्विजयसिंह राजगढ़ पहुंचे थे, जहां से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित के घर कोडक्या गांव में शोक व्यक्त करने गए। कुछ देर रुकने के बाद वह अपनी ब्लैक कलर की कार से राजगढ़ के लिए निकले। उसी दौरान जीरापुर के पास विजय कॉन्वेंट स्कूल के सामने से जब उनका काफिला निकल रहा था, तब एक बाइक सवार अचानक काफिले के सामने आ गया और उनकी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
ये भी पढ़े शादी में डांस करते-करते आ गई मौत-हैरतअंगेज वीडियो
ये भी पढ़े जेल वार्ड में नए साल का जश्न, पुलिस ने मारी दबिश
पुलिस ने कार जब्त
Digvijay Singh Car Hits Bike इस घटना में युवक रामबाबू बागरी (20) निवासी परोलिया घायल हो गया, जिसे खुद दिग्विजय सिंह ने अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद वह घायल युवक के हाल जानने जीरापुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि टाइम वेस्ट न करते हुए इसे भोपाल भेजिये मैं खुद इसका अच्छे से इलाज करवाऊंगा। डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे भोपाल रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लापरवाही से कार चलाने वाले ड्रायवर पर मामला दर्ज किया है और कार जब्त कर ली गई है।
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…