उज्जैन इंदौर भोपाल जबलपुर में होगी बारिश इस कारण तेजी से बदलेगा मौसम
Ujjain Weather Today Rain आज से बदल सकता है मध्य प्रदेश का मौसम उज्जैन सही इन शहरों में हो गई बारिश। दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी
ujjain weather today rain मध्यप्रदेश में ठंडी-गर्म हवाओं के असर से 4 से 7 मार्च तक मौसम बदल सकता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे तो बारिश भी होने की सम्भावना बानी हुए है। उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के भींगने के आसार है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बादल छाने के बावजूद दिन-रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। 7 मार्च के बाद गर्मी का असर बढ़ेगा।
ujjain weather today rain शनिवार की शाम से मौसम में बदलाव हो सकता है। भोपाल में भी बादल छाने का अनुमान है, जबकि बैरसिया इलाके में हल्की बारिश हो सकती है। रविवार को बादल छाए रहेंगे, जबकि सभी जगह हल्की बारिश होगी। सोमवार को भी भोपाल में हल्की बारिश के आसार है। हालांकि, दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है। दिन में 34-35 और रात में तापमान 18-19 डिग्री के आसपास रहेगा।
ये भी पढ़े प्रदेश में शराब प्रेमियों की बढ़ी मुसीबत, सरकार बनाये सख्त नियम
ये भी पढ़े सीएम ने मंत्रियों को दी चेतावनी, फील्ड में सुधारे अपनी स्थिति
इस कारण हो सकती है बारिश
ujjain weather today rain मौसम वैज्ञानिक एसएच पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोप एक्टिव है। साथ में दक्षिण-पश्चिम हवाएं मध्यप्रदेश में पहुंच रही है। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही है। मौसम बदलने से महाराष्ट्र थोड़ा गर्म है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाओं का प्रवेश भी हो रहा है। दोनों के मिश्रण में सेंट्रल इंडिया में क्लाउड फार्मेशन हो रहा है। इसी वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदसा सा रहे।
इन जिलों में रहेगा असर
ujjain weather today rain मध्यप्रदेश में ठंडी-गर्म हवाओं के असर से 4 दिन मौसम बदलेगा। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू होगा। 4 और 5 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश होगी। वहीं, 6 और 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होगी।
ये भी पढ़े रेलवे ने बजरंगबली को दिया नोटिस, कहां मकान का अतिक्रमण हटाओ
ये भी पढ़े कांग्रेसी नेता ने उठाये आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार पर सवाल
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…