Murder -दोस्ती में दगा, घायल युवक की तीन दिन बाद मौत
Murder -दोस्तों ने शराब के नशे में किया था हमला, पुलिस ने दज किया हत्या का केस
Murder उज्जैन। दोस्ती में दगा करते हुए दोस्तों ने ही शराब के नशे में एक युवक पर हथियारों से हमला कर दिया था। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। तीन दिन चले इलाज के बाद युवक की इंदौर में मौत हो गई। पुलिस ने हमलावरों खिलाफ हत्या murder का केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को खुलासा किया जाएगा।
नकाबपोश बदमाशों ने चकरावदा टोल पर की तोड़फोड़
माधवनगर पुलिस ने बताया कि घासमंडी निवासी लक्की पिता सुधीर ठाकुर की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन पहले बागपुरा मेंं उसे कुछ युवकों ने हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके चलते उसे इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल और उसके बाद गंभीर हालत होने पर इंदौर रैफर कर दिया गया था। तीन दिन चले इलाज के बाद शुक्रवार तड़के लक्की मौत हो गई। लक्की पर प्राण घातक हमले के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। लेकिन लक्की की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ अब हत्या Murder का मुकदमा चलाया जाएगा।
Online Games छात्र ने बनाई खुद के अपहरण की कहानी
यह था मामला…Murder
रविवार-सोमवार रात बागपुरा में रहने वाले दोस्त राहुल ने कॉल कर बुलाया। लक्की उससे मिलने के लिये बागपुरा पहुंचा, जहां राहुल अपने साथी सौरभ, अक्षय और 3 अन्य के साथ शराब पी रहा था। लक्की भी उनकी शराब पार्टी में शामिल हो गया। Murder सभी रात भर शराब पीते रहे। तड़के 4 बजे तक सभी शराब की तरह है। इस दौरान आपस में विवाद होने पर राहुल और सौरभ ने अपने साथियों के साथ मिलकर लक्की पर हथियार से हमला कर दिया। शरीर के कई हिस्सों में अधिक चोट लगने के कारण लक्की के शरीर से खून अधिक बह गया था। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले थे।
लोकायुक्त ने रिश्वतखोर खाद्य अधिकारी को पकड़ा
जेल से छुटकर आया था मृतक Murder
Murder माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक अपराधिक प्रवत्ति के थे। जिसके चलते आपस में उनकी दोस्ती भी दी। मृतक कुछ माह पहले ही हत्या Murder के एक मामले में जेल से छुटकर बाहर आया था। लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके ही दोस्त उसके खून के प्यासे हो जाएंगे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। शनिवार को पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।
डॉक्टर के साथ लाखों की ठगी, लालच देकर ले गए असली सोना
अक्सर धमकाता था लक्की Murder
Murder लक्की और आरोपी भी अपराधिक प्रवृत्ति के होने के कारण पहले से ही इनकी दोस्ती है। हालांकि एक-दो बार इनके विवाद भी हो चुके है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक लक्की इन सब में बड़ा था। जिसके कारण वह अक्सर आरोपियों को धमकाता था। कई बार उसने धमकी देकर पार्टी भी ली। यहीं कारण है कि आरोपियों ने योजना बनाकर उसे शराब पीलाने के बहाने बुलाया और शराब के नशे में उस पर हमला कर दिया।
शराब के नशे में तीन दिन पहले लक्की के साथ विवाद के बाद कुछ युवकों ने उस पर प्राण घातक हमला कर दिया था। इलाज के दौरान लक्की की इंदौर में मौत हो गई। आरोपी और मृतक अपराधिक प्रवृत्ति के होने के कारण आपस में दोस्त भी थे। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
मनीष लोधा, माधवनगर थाना प्रभारी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…