Murder Mystery-14 साल की ननद को कुए में फैंका, हत्यारी भाभी गिरफ्तार
Murder Mystery-भाभी को शंका थी कि ननद पर शंका थी की वह उसके पति से चुगली करत थी
Murder Mystery-छोटी-छोटी बातों की चुगली से परेशान होकर भाभी ने 14 साल की ननद की हत्या कर दी थी। पुलिस को ननद का शव घर के आंगन में स्थित कुएं से मिली। Murder Mystery के मामले में मंदसौर की भानपुरा थाना पुलिस ने आरोपी ननद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया हत्या और आरोपी भाभी की साड़ी भी जब्त की है। साड़ी पर खून के निशान मिले है।
मंदसौर में स्थित व्यास कॉलोनी निवासी 14 साल की हर्षिता श्रोत्रिय Murder Mystery के मामले का मंदसौर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हर्षिता की हत्या के आरोपी में उसकी भाभी को गिरफ्तार किया है। भाभी अपनी ननद द्वारा पति को हर छोटी-छोटी बात बताने गुस्सा रहती थी। कई बार इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो जाता था। पुलिस ने भाभी की निशान देही पर से हत्या में उपयोग किया गया हथियार और खून से सनी साड़ी भी बरामद कर ली है।
कुएं में मिला था शव-Murder Mystery
पुलिस ने बताया कि 2 अक्टूबर को 14 साल की हर्षिता का शव घर के पास ही बनी कुएं से मिला था। हर्षिता के पिता सुरेश श्रोत्रिय ने बेटी की हत्या का आरोप अपनी बहू रश्मि तथा उसके पिता पर लगाया था। पिता के आरोप के बाद मंदसौर पुलिस ने बहू और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो शुरूआत में बहू पुलिस को बरगलाने लगी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि बहू ने ही ननद हर्षिता की हत्या की है। पुलिस का कहना है कि बहू के पिता को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें…ट्रक की टक्कर से गर्लफ्रेंड की मौत, बॉयफ्रेंड घायल
खेल-खेल में कर दी हत्या-Murder Mystery
मंदसौर के भानपुरा थाना प्रभारी कमलेश सिगार ने बताया कि सुरेश श्रोत्रिय के बेटे ऐश्वर्य और रश्मि लव मैरिज की थी। दोनों की पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी। उसके बाद पहचान प्यार में बदल गई। परिवार की रजामंदी से दोनों ने शादी कर ली थी। पुलिस के अनुसार रश्मि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली है। शादी के कुछ समय बाद दोनों पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। विवाद के बाद झगड़ा बड़ जाता था। भाभी अपने ननद पर शंका रखती थी।
यह भी पढ़ें…महिलाओं ने मंडी व्यापारी को लूटा, दो महिलाओं को पकड़ा
परेशान हो गई थी भाभी-Murder Mystery
ऐश्वर्य और रश्मि के बीच अक्सर विवाद होते थे। रश्मि को शंका था कि उसकी की हर छोटी बड़ी हरकतों पर ननद हर्षिता नजर रखती थी। भाई जब काम से लौटकर घर आता तो वह भाई को भाभी की दिनभर की बातें बता दिया करती थी। जिसकों लेकर कई बार पति-पत्नी में झगड़ा हो जाता था। रश्मि को ननद हर्षिता की इन्ही बातों से गुस्सा आता था। लेकिन वह उसे कुछ नहीं कहती थी। जब दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद ज्यादा होने लगे तो ननद की हरकतों से भाभी बहुत परेशान हो गई थी।
यह भी पढ़ें…सूदखोर की धमकी से डर कर खाया जहर, अस्पताल में मौत
कुए मे दिया धक्का-Murder Mystery
ननद के कारण भाई-भाभी के बीच विवाद होने से भाभी ने ननद की की हत्या की योजना बनाई। घटना वाले दिन भाभी ने ननद को आंख मिचौनी खेलने के लिए बुलाया। जिस पर ननद तैयार हो गई। उसे नहीं पता था कि इस आंख मिचौनी के खेल में उसकी आंखे हमेशा के लिए बंद होने वाली है। भाभी और ननद घर के आंगन में आंख-मिचौनी खेल रही थीं। भाभी ने ननद की आंखों पर पट्टी बांधकर पहले उस पर हथियार से हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद उसे आंगन में मौजूद कुएं में धकेल दिया। जिसके बाद कुएं में धकेलने के बाद ऊपर से फर्सी ढंक दी।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई-गुंडों के मकान ध्वस्त
जीआरपी ने पकड़ा तस्कर लाखों का गांजा जब्त
जहर खाकर पिता और बेटी ने की आत्महत्या
नशीली दवा खिलाकर लाखों के जेवर ले भागी नौकरानी
नमक में गाड़ दिये बच्चों के शव, पुलिस ने निकलवाया
शराब के नशे में उलझे आरक्षक, एसपी ने किया लाइन अटैच
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
राज्य सायबर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ा ऑनलाइन ठग । Online Fraud
उज्जैन में हनीट्रेप-वीडियो बनाकर युवती कर रही ब्लेक मेल ।
लाखों की चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सारा माल बरामद
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…