घर में घुसकर किसान की हत्या, पत्नी ने लगाए आरोप
चिंतामन थाने के ग्राम आकासौदा में हुई वारदात
उज्जैन।
चिंतामन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आकासौदा में रहने वाले एक किसान की हत्या का सनसनीखेज मामला शनिवार सुबह सामने आया। किसान की पत्नी और चौकीदार की सूचना के बाद मौके पर सुबह पुलिस पहुंच गई थी। मृतक की पत्नी का कहना है कि आरोपियों ने उसके पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दी तथा घर में से नकदी लूट ले गए।
ग्राम आकासौदा में रहने वाले टीकम सिंह ठाकुर 40 साल पत्नी रचना बाई और दो बच्चों के साथ गांव से दूर खेत में बने मकान में रहता था। परिवार के सभी लोगों ने शुक्रवार को भोजन किया और सो गए थे। पत्नी पुष्पा बाई का कहना है कि देर रात को कुछ लोग घर में घुसे और उन्होंने टीकम सिंह के साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी। इस दौरान आरोपियों ने अलमारी में रखे एक लाख रुपए भी लूट लिए। शनिवार सुबह 5.40 बजे गांव के चौकीदार और पत्नी रचना ने पुलिस को सूचना दी थी। गांव में सनसनीखेज हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे।
देर रात में हुई वारदात
किसान की देर रात को हुई हत्या और लूट की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी मनोज सिंह एडिशनल एसपी रूपेश कुमार द्विवेदी सीएसपी रजनीश कश्यप और चिमनगंज थाना प्रभारी महेंद्र मका श्रेय पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने किसान की पत्नी से घटना के संबंध में पूछताछ की। पुलिस के अनुसार महिला की हालत खराब है वह घबरा रही है। उसने पुलिस को अभी तक यही जानकारी दी है कि घटना देर रात की है।
आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना देर रात की है। मृतक टीकम सिंह के सिर और गले में चोट के निशान हैं। रही बात घर में लूट की तो इस संबंध में जांच की जा रही है। आरोपियों संख्या पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। फिलहाल घटना और उससे जुड़े हुए तथ्यों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढे…
निजी स्कूल प्रबंधन से आर-पार की लड़ाई के मूड में पालक संघ
दर्दनाक हादसे में कार की टक्कर से महिला की मौत
कर्नाटक में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, दो दिनों से पेड़ पर फंसे हुए हैं बंदर..
महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस ने चिता से जुटाए साक्ष्य, आरोपी पति गिरफ्तार
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…