नदी किनारे बन रही थी कच्ची शराब पुलिस ने मारी दबिश
-पुलिस को देखकर भाग निकले आरोपी, 75 लीटर कच्ची शराब जब्त
उज्जैन। Sun-30 May 2021
घट्टिया पुलिस की टीम ने रविवार को ग्राम सूलिया टिब्बा में स्थित कालीसिंध नदी के किनारे कच्ची शराब के अड्डे पर दबिश मारी। पुलिस को देखकर सभी आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। जबकि 5 आरोपी फरार हो गए।
घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से मिली थी कि ग्राम सूलिया टिब्बा में कालीसिंध नदी के किनारे कच्ची महुआ शराब बनाने की सुचना मिलने पर तकनिकी साक्ष्य उन्नत कर थाना स्टाफ के द्वारा मौके पर दबीश दी गयी। इसी दौरान नदी के किनारे पर कुछ लोग भट्टी से शराब बनाते हुये दिखे। जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर आरोपियों में खलबली मच गई। इसके बाद पुलिस की टीम ने एक आरोपी को दबोच लिया।
बोहरा व्यापारी के घर सनसनी खेज चोरी की वारदात
5 आरोपी फरार
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि कच्ची शराब बनाने वाले सभी आरोपी ग्राम सूलिया टिब्बा थाना रहने वाले है। महुआ से कच्ची शराब बनाकर उसे गांव-गांव बेच देते है। आरोपी के कब्जे से मौके से कुल 75 लीटर कच्ची किमती 7 हजार 500 रुपये महुआ शराब जब्त किया गया। इसके अलावा शराब बनाने की सामग्री तथा 15 डिब्बो में रखा लहान नष्ट करवाया दिया गया। आरोपीयों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
रात में जब डॉक्टर के घर में घुसा सांप, इस तरह पकड़ा
इनकी रही भूमिका
कच्ची शराब के अड्डे पर दबिश मारने में थाना प्रभारी एसआई विक्रमसिंह चौहान, एसआई एबी खाखा, एसआई पी एस यादव, एसआई कविता मण्डलोई, एएसआई आरएस चौहान, प्रधान आरक्षक बलदेवसिंह, आरक्षक महेन्द्र यादव, अर्थवेन्द्र यादव, प्रदीप, साक्षी, तृप्ति शर्मा, नटवरसिंह, मोहनदास, कमल बंजारा की महत्वपुर्ण भुमिका रही।
डायग्नोस्टिक लैब पर अवैध वसूली, एसडीएम ने मारा छापा
शहर में बिक रही राजस्थान की टैट्रा पैक शराब
जमीन से खोदकर निकाली कच्ची शराब, आरोपी फरार
तीसरी लहर से बचने के लिए सुरक्षा कवच बनाने में जुटा प्रशासन
स्वास्थ्यकर्मियों को भीख मांगता देख आश्चर्य में पड़े लोग
पीपलीनाका चौराहे पर एक साथ जलाये मुख्यमंत्री के पांच पुतले
नहीं होगी ऑक्सीजन बेड की कमी, पीटीएस में शुरू हुआ प्लांट
नहीं होगी ऑक्सीजन बेड की कमी, पीटीएस में शुरू हुआ प्लांट
तस्कर सरपंच यहां से ला रहा था स्प्रिट, पूछताछ कर रही पुलिस
शहर के हर चौराहे पर पुलिस और कांग्रेस के बीच धक्का मुक्की
UJJAIN-संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगों को लेकर बंद किया काम
सोशल डिस्टेंसिंग भुल कर सरकार के खिलाफ दिया धरना
तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव
पुलिस और सेवाधाम ने करवाया की मां-बेटी का मिलाप
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…