VIDEO-फूल और ज्ञापन देने पहुंची नूरी खान को इसलिए भेजा जेल
-144 के तहत लिया था हिरासत में, जमानत नहीं करवाई
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को ज्ञापन और फूल देने के लिए पहुंची प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान और सीएसपी हेमलता अग्रवाल के बीच नौकझोक के बाद पुलिस ने नूरी खान को गिरफ्तार कर लिया। जमानत नहीं करवाने पर उन्हे केन्द्रीय भेरूगढ़ जेल भेज दिया गया।
उज्जैन। Mon-17 May 2021
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को फूल के साथ ज्ञापन देने पहुंची नूरी खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जमानत नहीं करवाने पर उन्हे भेरूगढ़ जेल भेज दिया गया। सोमवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी उज्जैन के दौरान पर थे। कोरोना समीक्षा बैठक के लिए मंत्री चौधरी कोठी रोड स्थित बृहस्पति भवन पहुंचे थे। जहां पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान पहुंची थी।
दरसल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सोमवार को उज्जैन के दौरान पर थे। दोपहर में कोरोना संक्रमण की स्थित और मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा होनी थी। कोठी स्थित बृहस्पति भवन में बैठक चल रही थी। इसी दौरान नूरी खान वहां हाथों में गुलाब का फूल और एक ज्ञापन लेकर वहां पहुंची। लेकिन यहां पर सीएसपी हेमलता अग्रवाल ने उन्हे समझाने का प्रयास किया। सीएसपी ने नूरी खान से कहा की वह ज्ञापन लेकर मंत्री जी को दे देंगी। लेकिन नूरी खान स्वयं देने पर अड़ी रही। इसी बात को लेकर सीएसपी और नूरी खान के बीच बहस हो गई। कुछ देर चली नौकझोंक के बाद नूरी खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
वीडियो देखें…
मेरी जमानत नहीं ली जाए
गिरफ्तारी के पहले नूरी खान ने मीडिया से कहा कि मैं फूल लेकर ज्ञापन देने आई हूं। उज्जैन में एक कोरोना योद्धा की मौत हो जाती है। उसे अब तक मुआवजा नहीं दिया गया। सांसद के निजी कार्यलाय में वैक्सीनेशन हो रहा है। आम जनता वैक्सीन को भटक रही है। सीएमएचओ निजी क्लिनिक चला रहे है। ड्यूटी के दौरान आम जनता की बात करू तो उन्हें कोरोना से जंग हारने पर परिजन को 4 लाख मिलना चाहिए। मेरी 144 के उल्लंघन में गिरफ्तारी की जा रही है तो कांग्रेस से मैं कहूंगी मेरी जमानत नहीं ली जाए।
नहीं करने दिया तर्पण और पिंडदान, पुलिस ने रोका
थाने से भेज दिया जेल
उक्त मामले में माधवनगर सीएसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान स्वास्थ्य मंत्री से मिलने ज्ञापन व फूल देने आई थी। उनकी पुलिस से नोक झोंक भी हुई है। उन्हें थाने भेजा गया है। चूंकि धारा 144 लागू है तो उन पर उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। सोमवार शाम को जमानत नहीं करवाने पर नूरी खान को केंद्रीय भैरवगढ़ जेल भेज दिया गया।
उज्जैन में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
सड़क पर सख्ती-पुलिस ने पकड़ा तो हाथ जोड़कर मांगने लगे माफी
ससुराल में युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
इंदौर से उज्जैन आए ब्राउन शुगर खरीदने, पुलिस ने पकड़ा
थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई सनसनीखेज वारदात
धधकती हुई यज्ञ वेदी लेकर कॉलोनी में निकले रहवासी, जानकर रह जाएंगे हैरान
प्रधान आरक्षक को भी नहीं छोड़ा बदमाशों ने, सीसीटीवी कैमरे में कैद
Ujjain-कीमत बढ़ी तो वाहनों से चोरी होने लगा पेट्रोल
UJJAIN-आंखों में झोंक रहे थे धूल, पुलिस ने की कार्रवाई
कोरोना की मार झेल रहे लोगों पर पड़ने वाली है दूसरी मार
ऑटो चालक ने खुद को दी दर्दनाक मौत, नस काटकर रेत लिया गला
कौन कर रहा सांसद फिरोजिया के नाम से किए फर्जी फोन
सात फेरो पर पुलिस का पहरा, परिजनों पर एफआईआर
चरक अस्पताल में कौन बेच रहा है ऑक्सीजन वाले बेड
7 लाख से अधिक लोगों का हुआ सर्वे, 4 हजार मिले बीमार
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…