Ola Electric Scooter Price, Launch Date in India । ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर कीमत, लॉन्च डेट इन इंडिया
जानिए ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर कीमत, लॉन्च डेट, प्लांट और डीलरशीप के बार में,Know about Ola Electric Scooter Price, Launch Date, Plant and Dealership
जानिए ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर कीमत, लॉन्च डेट, प्लांट और डीलरशीप के बार में,Know about Ola Electric Scooter Price, Launch Date, Plant and Dealership
Ola Electric Scooter Price और प्लांट और डीलरशीप (Plant and Dealership) के बार में लोगों में बड़ा उत्साह बना हुआ है। यहीं कारण है कि एक दिन में 24 घंटे के अंदर 1 लाख ओला इलेक्ट्रनिक स्कूटर की बुकिंग हो गई थी। कंपनी ने सितंबर से इसकी ब्रिकी शुरू कर दी है। जबकि कंपनी द्वारा अक्टूबर में डिलीवरी देने की संभावना जताई जा रही है।
ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर कीमत( Ola Electric Scooter Price ) के बारे में अगर हम बात करे तो लगभग हर प्रदेश में इसकी कीमत अलग हो सकती है। जैसा की आप को पहले ही पता है कि ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर दो वेरिएंट में कंपनी द्वारा बेचा रहा है। दोनों ही वेरिएंट को लोग बहुत पसंद कर रहे है। यहीं कारण है कि प्रारंभिक रूप से इसकी बुकिंग में बहुत अधिक तेजी है।
Ola Electric Scooter Price, 499 में होगी बुकिंग
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एंट्री लेवल एस1 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और एस1 प्रो वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये कंपनी द्वारा तय की गई है। कंपनी का दावा है कि इन स्कूटर्स की डिलीवरी अगले महीने यानी अक्टूबर से शुरू हो सकती है। जिन लोगों ने बुकिंग करवाई है कंपनी उन्हे सीधे उनके घरों तक स्कूटर पहुंचाएगी।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की जानकारी और उसकी बुकिंग आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही ऑनलाइन सकते हैं। कंपनी सुत्रों का दावा है कि पहले बुकिंग के आधार पर स्कूटर की डिलीवरी ग्राहकों को की जाएगी।
Ola Electric Scooter Price (ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर कीमत)
इफेक्टिव एक्स शोरूम | Ola S1 | Ola S1 Pro |
दिल्ली | 85,099 | 1,10,149 |
गुजरात | 79,999 | 1,09,999 |
महाराष्ट्र | 94,999 | 1,24,999 |
राजस्थान | 89,968 | 1,19,138 |
अन्य राज्य | 99,999 | 1,29,999 |
Ola Electric Scooter Dealership (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप)
अगर आप सोच रहे हैं कि घर से निकलकर किसी भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) डीलरशिप पर पहुंचकर इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। फिलहाल इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का एक ही तरीका है और वह है ऑनलाइन शॉपिंग। जी हां, यह ओला (Ola) स्कूटर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है और यहां से इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है।
1 सेकेंड में 4 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री
कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल का दावा है कि कंपनी हर 1 सेकेंड में 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। इससे कंपनी ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। भाविश ने यह भी कहा है कि जल्द ही स्कूटर का स्टॉक खत्म हो जाएगा। भाविश ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर भी दी है।
Ola Electric Scooter Specification (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर विशिष्टता)
स्पेसिफिकेशन | Unit | OLA S1 | OLA S1 Pro |
टॉप स्पीड | Km/h | 90 | 115 |
रेंज | Km | 121 | 181 |
अक्सेलरेशन (0-40Km/h) | Sec | 3.6 | 3 |
फ़ास्ट चार्जिंग टाइम | Min | 75km in 18 min | 75 km in 18 min |
होम चार्जिंग टाइम | hr | 4 hr 48 min | 6 hr 30 min |
मोटर पॉवर (Nominal/Peak) | kW | 5.5/8.5 | 5.5/8.5 |
बूट स्पेस | L | 36 | 36 |
Ola Electric Scooter Plant (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लांट)
ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर निमार्ण प्लांट 500 एकड़ में फैला हुआ है। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पोचमपल्ली शहर में स्थित पूरी तरह से स्वचालित प्लांट है। कंपनी का दावा है कि यह 10 मिलियन यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टू व्हीलर प्लांट है। ओला फ्यूचर फैक्ट्री के नाम के इस प्लांट में 15 अगस्त 2021 को अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाया गया।
How to Book Ola Electric Scooter (इस तरह करे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग)
- आप इस ओला स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए महज 499 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट olaelectric.com पर रिजर्व टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप दोनों वेरिएंट्स में से चुनाव कर सकते हैं और साथ ही कलर भी चुन सकते हैं।
- ओला स्कूटर वेरियंट और कलर सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा जो दर्ज करने के बाद आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाएगा, जहां से आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए भुगतान करके अपना स्कूटर बुक कर सकते हैं।
- ओला स्कूटर को रिजर्व करने के बाद भी आप इसे खरीदते समय इसके वेरिएंट और रंग बदल सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको अपनी पसंद का मॉडल चुनना होगा और भुगतान प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- ओला पूरी तरह से सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान का आश्वासन दे रही है। कंपनी ने लोन और ईएमआई विकल्पों के लिए कई वित्तीय संस्थानों के साथ भी करार किया है। ओला फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए ओला एस1 के लिए 2,999 रुपये और ओला एस1 प्रो के लिए 3,199 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई के साथ लोन की सुविधा भी दी जा रही है।
- अगर आपको फाइनेंस की जरूरत नहीं है तो आप अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 20,000 रुपये और 25,000 रुपये का एडवांस पेमेंट कर सकते हैं। चालान मिलने के बाद आपको शेष राशि का भुगतान करना होगा। कुछ शर्तों के अधीन, डाउन-पेमेंट और अग्रिम दोनों वापसी योग्य हैं। खरीद की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद डिलीवरी की तारीख दी जाएगी।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
FAQ
Q-ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर की क्या कीमत है।
Ans-ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर की कीमत हर प्रदेश में अलग-अलग है।
Q-ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर का प्लांट कहा है।
Ans-तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पोचमपल्ली में है।
Q-किस प्रकार कर सकते है बुकिंग
Ans-ओला कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है बुकिंग
Q-ओला कंपनी कब करेंगी इलेक्ट्रानिक स्कूटर की डिलेवरी
Ans-ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर की अक्टूबर में हो सकती है डिलेवरी
यह भी पढ़ें…
Realme ने लॉन्च किए दो नए फोन और एक टैबलेट, जानें क्या है कीमत
जियोफोन नेक्स्ट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन । Jiophone next world’s cheapest smartphone
टचटेक का वायरलेस नेकबैंड लॉन्च, दो डिवाइस कर सकेंगे कनेक्ट । Touchtech neckband launched
रेडमी 10 प्राइम के फीचर-पावर बैंक का भी काम करेगा फोन । redmi 10 prime phone launch
अब व्हाट्सएप से बुक करें वैक्सीन स्लॉट । Now book Covid Vaccine Slot from WhatsAp
PUBG 1.5 अपडेट-डाउनलोड करें APK फाइल+ओबीबी, फीचर्स, पैच । How to download pubg 1.5 update apk file
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…