टेक तड़का

Ola Electric Scooter Price, Launch Date in India । ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर कीमत, लॉन्च डेट इन इंडिया

जानिए ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर कीमत, लॉन्च डेट, प्लांट और डीलरशीप के बार में,Know about Ola Electric Scooter Price, Launch Date, Plant and Dealership

जानिए ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर कीमत, लॉन्च डेट, प्लांट और डीलरशीप के बार में,Know about Ola Electric Scooter Price, Launch Date, Plant and Dealership

Ola Electric Scooter Price और प्लांट और डीलरशीप (Plant and Dealership) के बार में लोगों में बड़ा उत्साह बना हुआ है। यहीं कारण है कि एक दिन में 24 घंटे के अंदर 1 लाख ओला इलेक्ट्रनिक स्कूटर की बुकिंग हो गई थी। कंपनी ने सितंबर से इसकी ब्रिकी शुरू कर दी है। जबकि कंपनी द्वारा अक्टूबर में डिलीवरी देने की संभावना जताई जा रही है।

ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर कीमत( Ola Electric Scooter Price ) के बारे में अगर हम बात करे तो लगभग हर प्रदेश में इसकी कीमत अलग हो सकती है। जैसा की आप को पहले ही पता है कि ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर दो वेरिएंट में कंपनी द्वारा बेचा रहा है। दोनों ही वेरिएंट को लोग बहुत पसंद कर रहे है। यहीं कारण है कि प्रारंभिक रूप से इसकी बुकिंग में बहुत अधिक तेजी है।

Ola Electric Scooter Price, 499 में होगी बुकिंग

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एंट्री लेवल एस1 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और एस1 प्रो वेरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये कंपनी द्वारा तय की गई है। कंपनी का दावा है कि इन स्कूटर्स की डिलीवरी अगले महीने यानी अक्टूबर से शुरू हो सकती है। जिन लोगों ने बुकिंग करवाई है कंपनी उन्हे सीधे उनके घरों तक स्कूटर पहुंचाएगी।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की जानकारी और उसकी बुकिंग आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही ऑनलाइन सकते हैं। कंपनी सुत्रों का दावा है कि पहले बुकिंग के आधार पर स्कूटर की डिलीवरी ग्राहकों को की जाएगी।

ये भी पढ़े  Gmail hacks-बिना इंटरनेट के भेजे ईमेल, जानिए 10 इम्पोटेंट फीचर

Ola Electric Scooter Price (ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर कीमत)

इफेक्टिव एक्स शोरूमOla S1Ola S1 Pro
दिल्ली85,0991,10,149
गुजरात79,9991,09,999
महाराष्ट्र94,9991,24,999
राजस्थान89,9681,19,138
अन्य राज्य99,9991,29,999

Ola Electric Scooter Dealership (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप)

अगर आप सोच रहे हैं कि घर से निकलकर किसी भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) डीलरशिप पर पहुंचकर इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। फिलहाल इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का एक ही तरीका है और वह है ऑनलाइन शॉपिंग। जी हां, यह ओला (Ola) स्कूटर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है और यहां से इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है।

1 सेकेंड में 4 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री

कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल का दावा है कि कंपनी हर 1 सेकेंड में 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। इससे कंपनी ने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। भाविश ने यह भी कहा है कि जल्द ही स्कूटर का स्टॉक खत्म हो जाएगा। भाविश ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर भी दी है।

Ola Electric Scooter Specification (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर विशिष्टता)

स्पेसिफिकेशनUnitOLA S1OLA S1 Pro
टॉप स्पीडKm/h90115
रेंजKm121181
अक्सेलरेशन (0-40Km/h)Sec3.63
फ़ास्ट चार्जिंग टाइमMin75km in 18 min75 km in 18 min
होम चार्जिंग टाइम hr4 hr 48 min6 hr 30 min
मोटर पॉवर (Nominal/Peak)kW5.5/8.5 5.5/8.5
बूट स्पेसL3636

Ola Electric Scooter Plant (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लांट)

ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर निमार्ण प्लांट 500 एकड़ में फैला हुआ है। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पोचमपल्ली शहर में स्थित पूरी तरह से स्वचालित प्लांट है। कंपनी का दावा है कि यह 10 मिलियन यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टू व्हीलर प्लांट है। ओला फ्यूचर फैक्ट्री के नाम के इस प्लांट में 15 अगस्त 2021 को अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाया गया।

ये भी पढ़े  Rugged Electic scooter एक रुपए में 4 किलो मीटर चलेगा स्कूटर । Rugged e scooter

How to Book Ola Electric Scooter (इस तरह करे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग)

  • आप इस ओला स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए महज 499 रुपये में बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट olaelectric.com पर रिजर्व टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप दोनों वेरिएंट्स में से चुनाव कर सकते हैं और साथ ही कलर भी चुन सकते हैं।
  • ओला स्कूटर वेरियंट और कलर सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा जो दर्ज करने के बाद आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाएगा, जहां से आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए भुगतान करके अपना स्कूटर बुक कर सकते हैं।
  • ओला स्कूटर को रिजर्व करने के बाद भी आप इसे खरीदते समय इसके वेरिएंट और रंग बदल सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको अपनी पसंद का मॉडल चुनना होगा और भुगतान प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • ओला पूरी तरह से सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान का आश्वासन दे रही है। कंपनी ने लोन और ईएमआई विकल्पों के लिए कई वित्तीय संस्थानों के साथ भी करार किया है। ओला फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए ओला एस1 के लिए 2,999 रुपये और ओला एस1 प्रो के लिए 3,199 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई के साथ लोन की सुविधा भी दी जा रही है।
  •  अगर आपको फाइनेंस की जरूरत नहीं है तो आप अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 20,000 रुपये और 25,000 रुपये का एडवांस पेमेंट कर सकते हैं। चालान मिलने के बाद आपको शेष राशि का भुगतान करना होगा। कुछ शर्तों के अधीन, डाउन-पेमेंट और अग्रिम दोनों वापसी योग्य हैं। खरीद की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद डिलीवरी की तारीख दी जाएगी।
ये भी पढ़े  Reliance Jio recharge plans । आज से जिओ का रिचार्ज करना हुआ महंगा

पढतें रहे thetadkanews.com  देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन  the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…

FAQ

Q-ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर की क्या कीमत है।
Ans-ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर की कीमत हर प्रदेश में अलग-अलग है।

Q-ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर का प्लांट कहा है।
Ans-तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पोचमपल्ली में है।

Q-किस प्रकार कर सकते है बुकिंग
Ans-ओला कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है बुकिंग

Q-ओला कंपनी कब करेंगी इलेक्ट्रानिक स्कूटर की डिलेवरी
Ans-ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटर की अक्टूबर में हो सकती है डिलेवरी

यह भी पढ़ें…

इस तरह खरीद सकते हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, घर पर होगी डिलीवरी, जानें पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप । Lonching ola electric scooter

जियो फोन नेक्स्ट की लॉन्च में हुई देरी, जानिए दुनिया का सबसे सस्ता फोन कब होगा लॉन्च । Delay in the launch of Jio Phone Next

Realme ने लॉन्च किए दो नए फोन और एक टैबलेट, जानें क्या है कीमत

जियोफोन नेक्स्ट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन । Jiophone next world’s cheapest smartphone

टचटेक का वायरलेस नेकबैंड लॉन्च, दो डिवाइस कर सकेंगे कनेक्ट । Touchtech neckband launched

रेडमी 10 प्राइम के फीचर-पावर बैंक का भी काम करेगा फोन । redmi 10 prime phone launch

सावधान-व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड हो रही डीमार्ट की फर्जी लिंक । Beware – fake link of DMart is being forwarded on WhatsApp

अब व्हाट्सएप से बुक करें वैक्सीन स्लॉट । Now book Covid Vaccine Slot from WhatsAp

PUBG 1.5 अपडेट-डाउनलोड करें APK फाइल+ओबीबी, फीचर्स, पैच । How to download pubg 1.5 update apk file

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
भारत में स्पीड ट्विन 900 और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 बाइक लॉन्च नाना बन गए अजय देवगन, Ishita Dutta ने बेटे को जन्‍म दिया सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खबर दो पत्नी वाले अरमान मलिक दिखाई दिए तीसरी के साथ

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.