उज्जैन के वृद्ध का दावा, शरीर पर चिपक रही लोहे की वस्तु
वृद्ध ने कहा वैक्सीन लगने के बाद शरीर में आई शक्ति
उज्जैन शहर के नेहरू नगर में रहने वाले एक वृद्ध ने दावा किया है कि उनके शरीर पर लोहे की छोटी चीजें चिपक रही है। वृद्ध का कहना है कि उनके शरीर में यह शक्ति कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद आई है।
उज्जैन। wed-16 Jun 2021
देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद लोग अलग-अलग दावे करते नजर आ रहे हैं। वैक्सीन लगने के बाद किसी के शरीर में करंट की अनुभूति हो रही है वही कुछ लोगों मैं चुंबकीय शक्ति प्रभावित होना शुरू हो गई है। हालांकि ऐसे दावों को डॉक्टर सिरे से खारिज कर रहे हैं। उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित नेहरू नगर में भी एक वृद्ध ने ऐसा ही दावा किया है। वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगवाने के सात दिन बाद उनके शरीर पर लोहे की चीजे चिपकने लगी।
टीवी पर देखा तो आजमाया
मांगीलाल मालवीय ने thetadkanews.com को बताया कि टीवी पर खबरें देखकर पोते ने उनके शरीर पर चम्मच चिपका कर देखा, तो वह चिपक गया। इसके बाद दिन भर कई तरह की लोहे की छोटी चीजों को चिपकाया गया, तो वो भी चिपक गया। नेहरू नगर में रहने वाले मांगीलाल के पोते हर्ष ने दावा किया है कि उसने दादा के शरीर पर हल्की वस्तु चिपक रही हैं, जिसमें चम्मच, चाबी, ढक्कन और कड़ा शामिल हैं। वहीं मांगीलाल ने बताया कि उन्होंने सात जून को कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया था। इसके बाद टीवी पर खबरें देखकर बच्चों ने शरीर पर लोहे की चीजे चिपकाने की कोशिश की, तो सभी वस्तु चिपक गई।
मांगीलाल को कोई परेशानी नहीं
गौरतलब है कि उज्जैन में इस प्रकार का पहला मामला है। हालांकि मांगीलाल ने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन शरीर पर इस तरह की चम्मच सहित अन्य वस्तुओं के चिपकने से आसपास के लोग जरूर अब घर में देखने आने लगे हैं. यह राहत की बात है कि इस तरह की खबरों से आम लोगों में कोई गलतफहमी वैक्सीन को लेकर नहीं है. मांगीलाल के पोते हर्ष ने बताया कि वह भी अपना दूसरा डोज समय पर लगवायेंगे. उन्हें किसी भी बात का कोई डर नहीं है.
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…